अब वीवो लाएगा आपका फोन जो की 5g को छोड़ 5.5G स्मार्टफोन, जाने जानकारीआपको बता दे की जबसे देश में 5g नेटवर्क की सेवा उपलब्ध हुई है लोग 4G के फोन से दूर भागने लगे है। 5g स्मार्टफोन में मिल रहे तेज नेटवर्क के चलते के करन अब फोन्स को खरीदना ज्यादा पसंद करते है।
लेकिन अब वीवो कपंनी इससे भी तेज चलने वाले स्मार्टफोन OTA (ओवर-द-एयर) को नए अपडेट के साथ 5.5G (5G-एडवांस्ड या 5GA) फोन को लाने की तैयारी में है। लॉन्च किए गए जाने वाले नए वीवो X फोल्ड 3, वीवो X फोल्ड 3 प्रो और वीवो X100 सीरीज में आपको iQoo स्मार्टफोन के साथ 5.5G कनेक्टिविटी आपको इसमें देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़ें : Jio Phone 5G मात्र ₹ 1100 में, 6GB RAM के साथ मिलेगा 128GB की स्टोरेज
अब Vivoलाएगा आपका फोन जो की 5g को छोड़ 5.5G स्मार्टफोन,जाने क्या है खास
क्या है जबरदस्त इस फोन में
अब आपको पता चल गया होगा की चाइना मोबाइल ने पिछले हफ्ते अपने यूजर्स को तेज नेटवर्क देने के लिए 5.5G नेटवर्क के कमर्शियल लॉन्च की घोषणा की थी और अब वीवो ने वायरलेस टेक्नोलॉजी की नई जेनरेशन को पेश किए जान का एलान किया है। जो मौजूदा 5जी नेटवर्क में अपग्रेड की तरह काम करेगी
मोबाईल फोन की तुलना
वीवो कपंनी के द्वारा पेश किए जाने वाले फोन में 3619.19Mbps की डाउनलोड स्पीड और 160.75Mbps की अपलोड स्पीड मिलेगी। इसकी तेज रफ्तार से चलने के लिए यह फोन आपके लिए बहुत खास होने वाला है
ये भी पढ़ें :-8GB RAM, 128GB स्टोरेज और 5,000mAh बैटरी के साथ₹8999 Price रुपये, सबका ‘बाप’ है ये बजट मोबाइल, गजब है बैटरी