AUS vs PAK: ICC WORLD CUP 2023 में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हरा दिया. पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज़ की शुरूवात तो बहुत अच्छी हुई उन्होंने मिलकर 134 रनो की ओपनिंग पार्टनरशिप की उसके बाद एक एक करके विकेट गिरना शुरु हो गया,ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 367 रनों का बड़ा स्कोर बनाया जिसके बाद पाकिस्तान की टीम 45.3 ओवर में 305 रन पर ऑलआउट हो गई.
अब्दुल्ला और इमाम की 134 रनो की ओपनिंग पार्टनरशिप
368 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने शुरुआत बहुत अच्छी की. अब्दुल्ला शफीक (64) और इमाम उल हक (70) ने मिलकर 134 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. अब्दुला शफीक ने 61 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं, इमाम ने 71 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके लगाए. उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 46 रन बनाए. और बाकि बल्लेबाज़ फ्लॉप हुई जिसकी वजह से उन्हें हार का महुँ देखना पढ़ा ऑस्ट्रेलिया के लिए लेग स्पिनर एडम जम्पा ने 53 रन देकर 4 विकेट लिए. वहीं, कप्तान पैट कमिंस और मार्कस स्टॉयनिस ने 2-2 विकेट लिए. और हेजलवुड और स्टार्क ने 1-1 विकेट लिया।
वॉर्नर और मार्श की शतकीय साझदारी
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भी ओपनर्स डेविड वॉर्नर (163) और मिचेल मार्श (121) की शतकीय पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 367 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. वॉर्नर और मार्श के बीच 203 गेंदों में 259 रन की साझेदारी हुई. डेविड वॉर्नर ने 124 गेंद की पारी में 14 चौके और 9 छक्के जड़े. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथी शतकीय पारी खेली. और उन्होंने ICC WORLD CUP में रिकी पॉइंटिंग की शतक की EQUAL पहुंच गए है वहीं, मिचेल मार्श ने अपनी दूसरी शतकीय पारी के दौरान 10 चौके और 9 छक्के लगाए. यह विश्व कप इतिहास में केवल चौथा मौका है, जब दोनों ओपनर्स ने एक ही मैच में शतक बनाए.
ये भी पढ़े भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया और दर्ज़ की अपनी चौथी जीत
शाहीन ने वर्ल्ड कप में दूसरी बार 5 विकेट लिए
डेविड वॉर्नर ने अपने वनडे करियर का 21वां शतक जमाया और मार्श ने अपने करियर का दूसरा शतक लगया . ऑस्ट्रेलिया की टीम एक समय 400 के स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन पाकिस्तान के पेसर शाहीन शाह अफरीदी की टीम ने आखिरी 10 ओवरों में गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया की 370 के अंदर ही रोक दिया. शाहीन शाह अफरीदी ने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट लिए. हारिस रऊफ ने 3 विकेट लिए लेकिन बे बहुत मेहगे साबित हुई उन्होंने 8 ओवर में 83 रन लुटाये।