रावण दहन के बाद ये 1 काम कर देगा मालामाल, रावण दहन के बाद घर ले आएं ये एक चीज

Ravan Dahan 2023 : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अश्विन माह की दशमी तिथि को देशभर में दशहरा पर्व मनाया जाता है. इसे विजयदशमी के नाम से भी जाना जाता है.इस बार दशहरा 24 अक्टूबर के दिन मनाया जाएगा. इस दिन ये एक उपाय व्यक्ति को धन लाभ कराता है. इस दिन ये करने से आप बन जायेगे मालामाल तो आइये जानते है क्या है ये चीज़ –

दसहरा 2023अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को देशभर में दशहरा का पर्व मनाया जाता है. इस साल दशहरा 24 अक्टूबर के दिन पड़ रहा है. इस दिन राम जी ने रावण का वध किया था. वहीं, मां दुर्गा ने 9 रात्रि और दस दिन तक युद्ध कर महिषासुर का वध कर विजय प्राप्त की थी.  दशहरा को विजयदशमी के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि विजयदशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. यही हमारी भारतीय संस्कृति है।

दशहरा के दिन भगवान श्री राम ने दस सिर वाले रावण का वध किया था. इसलिए आज के दिन दस सिर वाले राव का पुतला बनाकर दहन किया जाता है. घर में बरकत के रास्ते खुलता है. इस दिन किया गया एक उपाय आपको रातोंरात मालामाल बना सकता है. दशहरा पर जीवन को खुशहाल बनाने के लिए ये उपाय कर सकते हैं.

चुटकी भर राख

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विजयदशमी में रावण दहन की राख बेहद चमत्कारी होती है. इससे किया जाने वाला एक उपाए आपको धनवान बना सकता है . बता दें कि रावण दहन के दूसरे दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठें और स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद रावण की थोड़ी-सी राख घर लें आएं. बता दें कि राख वहीं से लाएं जहां पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के साथ रावण दहन किया गया हो. इस राख को आप एक बॉक्स या तिजोरी में रख सकते है .

ये भी पढ़े Paytm वाले शर्मा जी ने तो कर दिया कमाल, Paytm का शेयर मार रहा है उछाल

घर को बचाये बुरी शक्तियां से

विजयदशमी में जब हम रावण दहन किया जाता है तो दहन के बाद जो राख निकलती है उस रख के उपाय से राख आपकी तिजोरी को कभी खाली नहीं होने देगी . इस उपाय को करने से घर में मौजूद सभी तरह की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. धन में बरकत होती है. साथ ही, घर में बुरी शक्तियों का प्रवेश नहीं होता. और सब अच्छा अच्छा होता है।

व्यापार में मालामाल

व्यापार में अगर किसी जातक को लगातार घाटा हो रहा है तो दशहरा के दिन एक नारियल सवा मीटर पीले रंग के कपड़े में लेपट कर एक जोड़ा जनेऊ, सवा पाव मिष्ठान किसी राम मंदिर में अर्पित कर दें. जिससे आपको व्यापार में बहुत लाभ होगा।

ये भी पढ़े Dunki Movie: शाहरुख की आने वाली फिल्म डंकी का पोस्टर जारी, जाने फिल्म की रिलीज़ डेट

धन का आगमन

दशहरा के दिन श्री गणेश और धन की देवी महालक्ष्मी की पूजा करें. इसके साथ पूजन में एक नारियल रखें. पूजा के बाद इस नारियल को तिजोरी में रख दें. रात के समय इस नारियल को निकाल लें और किसी राम मंदिकर में अर्पित कर आएं. ऐसा करने से आपके घर में धन का आगमन बना रहेगा और तिजोरी भी धन से भर जाएगी .  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *