IND vs NZ: इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से हराया, मोहम्मद शमी ने चटकाए 5 विकेट

Mohammed Shami: न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप इतिहास में 20 साल बाद हराकर भारत ने इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही टीम मौजूदा वर्ल्ड कप में टॉप पर पहुंच चुकी है. टीम के 10 अंक हैंऔर न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर मोहम्मद शमी 5 विकेट नहीं लेते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था. मुकाबले के बाद शमी ने दिलदार अंदाज दिखाया और साथी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की.

ये भी पढ़े Paytm वाले शर्मा जी ने तो कर दिया कमाल, Paytm का शेयर मार रहा है उछाल

शमी का 5 विकेट वाला स्पेल

NZ के खिलाफ वर्ल्ड कप का पहला मैच खेल रहे गेंदबाज शमी ने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट चटकाया. उन्होंने ओपनर विल यंग (WILL YOUNG)की गिल्लियां उखाड़ फेंकी.उसके बाद विपक्षी टीम के बल्लेबाज एक-एक करके धराशायी होते चले गए. डेरिल मिचेल(130) से लेकर रचिन रवींद्र(75) तक शमी ने सबको पवेलियन का रास्ता दिखाया. कुल मिलाकर उन्होंने 5 बल्लेबाजों को शिकार बनाया और वर्ल्ड कप में दूसरी बार 5 विकेट नाम किया. शमी के घातक बॉलिंग से न्यूजीलैंड टीम 273 रनों ऑलआउट हो गई. 

ये भी पढ़े Dunki Movie: शाहरुख की आने वाली फिल्म डंकी का पोस्टर जारी, जाने फिल्म की रिलीज़ डेट

मोहम्मद शमी ने 2 गेंद पर 2 बोल्ड किये

NZ के पारी का 48वां ओवर लेकर आए शमी ने दो लगातार गेंदों में दो बल्लेबाजों की गिल्लियां उखाड़ दीं. ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल सैंटनर को बोल्ड किया. इसके बाद अगली ही गेंद पर शमी ने मैट हेनरी (0) को क्लीन बोल्ड कर दिया. मैच के बाद उन्होंने इस बेहतरीन गेंदबाजी का श्रेय पहले विकेट को दिया. इस गेंदबाज़ी से उन्होंने स्टेडियम में मौजूद सभी फैन का दिल जीत लिया। शमी के तेज गेंदबाज़ी के सामने कीवी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये।

विराट कोहली चेस मास्टर

शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली(95) ने अपनी फॉर्म को बरक़रार रखा। 274 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया है.विराट कोहली ने 104 गेंदों पर 95 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. उनके अलावा रोहित शर्मा ने 46, रवींद्र जडेजा ने 39 और केएल राहुल ने 33 रन बनाए. कीवी टीम के लिए लोकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट लिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *