Post Office की धांसू स्कीम, जोरदार ब्याज के साथ हर महीने 9000 रुपये की कमाई

Post Office: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में केवल पैसे सुरक्षित ही नहीं रहते, बल्कि जोरदार ब्याज भी मिलता है और साथ ही मिलते है 9000 महीने केऔर आप 5 साल निवेश के लिए इस स्कीम में सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट (single or joint account) ओपन करा सकते हैं जिससे अपनी कमाई में से कुछ न कुछ बचत करता है और इसे ऐसी जगह इन्वेस्ट करने का प्लान बनाता है जिससे आने वाले समय में एक फंड तो इकठ्ठा हो।

सुरक्षित निवेश में आगे पोस्ट ऑफिस

सुरक्षित निवेश के लिहाज से भारत में पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स को खासा पसंद किया जाता है.यहां पर हर आयु वर्ग के लिए योजनाएं मौजूद हैं और बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इन स्कीम्स का लाभ उठा सकते हैं. अब बात करें पोस्ट ऑफ… की मंथली इनकम स्कीम की, तो ये एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.  इस योजना में निवेश के बाद आपको हर महीने एक रकम होती है और साथ ही अच्छा ब्याज मिल जाता है

ये भी पढ़े Dunki Movie: शाहरुख की आने वाली फिल्म डंकी का पोस्टर जारी, जाने फिल्म की रिलीज़ डेट

5 साल तक सुरक्षित निवेश करना होगा

post office में हम जॉब के बाद रिटायर होने या इससे पहले अपने लिए मंथली इनकम(monthley income)का इंतजाम करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं इस saving sceme में अभी 7.4 फीसदी की दर (rate) से सालाना ब्याज दे रही है. स्कीम के तहत इन्वेस्टमेंट पर मिलने वाले इस साालाना ब्याज को 12 महीनों में बांट दिया जाता है अगर आप मंथली पैसा न निकाले तो वह आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट(post office saving account) में रहेगा।

हर महीने मिलेंगे 9000 रुपये

आपको हर महीने 9,000 रुपये से ज्यादा की नियमित आय चाहिए,आपको ज्वाइंट अकाउंट ओपन कराना होगा.आप इसमें 15 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो आपको yearly 7.4 फीसदी की दर से मिलने वाले ब्याज की रकम 1.11 लाख रुपये होगी. ब्याज की रकम को अगर साल के12 महीनों में बराबर बांटे, तो आपको हर महीने 9250 रुपये मिलेंगे.आप सिंगल अकाउंट ओपन कराकर निवेश शुरू करते हैं, तो फिर इस योजना में 9 लाख रुपये से ज्यादा तक इन्वेस्ट कर सकते है आपको ब्याज के रूप में yearly 66,600 रुपये हासिल होंगे यानी हर महीने 5550 रुपये की income होगी।

ये भी पढ़े Paytm वाले शर्मा जी ने तो कर दिया कमाल, Paytm का शेयर मार रहा है उछाल

POMIS अकाउंट? 

इस पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स की तरह ही पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में अकाउंट खुलवाना भी बेहद आसान है. इसके लिए बस आपको नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट के लिए एक फॉर्म भरना होगा और भरे हुए फॉर्म के साथ अकाउंट खोलने के लिए तय रकम कैश(cash) या चेक(check) के जरिए जमाकरनी होगी. इस स्कीम में आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना जरूरी है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *