Oppo Find X7 Ultra खास कैमरा वाला शानदार फोन हुआ लॉन्च, देखे डिजाइन और फीचर्स

Oppo Find X7 Ultra

Oppo Find X7 Ultra Price: ओप्पो ने हाल ही में अपने नए फोन, ओप्पो फाइंड X7 अल्ट्रा को चीन में लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि ये बाजार में सबसे खास कैमरा वाला फोन है. इसमें तेज कैमरा हार्डवेयर, ओप्पो का खास हाइपरटोन कैमरा सिस्टम और आधुनिक कंप्यूटर फोटोग्राफी टेक्नोलॉजी है, जो शानदार डिजाइन के साथ मिलकर आती है. आइए जानते हैं OPPO Find X7 Ultra के बारे में डिटेल में…

ये भी पढ़े: Infinix Smart 8: सिर्फ 7 हजार में Infinix लेकर आ रहा तगड़ा स्मार्टफोन,जाने फीचर्स

ओप्पो फाइंड X7 अल्ट्रा का डिजाइन

Oppo Find X7 Ultra पिछले मॉडल Find X7 जैसा ही दिखता है. पीछे की तरफ एक बड़ा गोल कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें चार कटआउट और हैसलब्लैड का लोगो है. फोन का फ्रेम मेटल का बना है, वॉल्यूम बटन और पावर बटन दाईं ओर हैं और बाईं ओर तीन-स्टेज अलर्ट स्लाइडर है. Find X7 Ultra तीन रंगों में आता है – ओशन ब्लू, सेपिया ब्राउन और टेलर्ड ब्लैक. सभी तीन रंगों में एक प्रीमियम वीगन लेदर फिनिश है.

ओप्पो फाइंड X7 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन

Find X7 Ultra में 6.82 इंच की बड़ी और बहुत ही ब्राइट डिस्प्ले है, जो बाहर तेज धूप में भी 1600 nits तक ब्राइट हो सकती है. इसमें एक खास तकनीक है जो आंखों को आराम देती है और रिफ्रेश रेट 1 से 120Hz तक बदल सकती है. डिस्प्ले के बीच में एक छोटा कैमरा है और फिंगरप्रिंट सेंसर स्क्रीन के अंदर ही है. ओप्पो ने इस फोन Find X7 Ultra में बहुत तेज प्रोसेसर है, जिसका नाम Snapdragon 8 Gen 3 है.

OPPO Find X7 Ultra की बड़ी बैटरी

इसमें 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज है. ओप्पो ने इस फोन में सुरक्षा का खास ध्यान रखा है, इसमें खास सिक्योरिटी चिप और प्राइवेसी बटन भी है. साथ ही, इसमें लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम और कई कनेक्टिविटी ऑप्शन जैसे NFC, WiFi 7 और Bluetooth 5.4 भी हैं. इसकी बड़ी 5000mAh बैटरी पूरे दिन चलती है और जल्दी चार्ज होती है (100W SUPERVOOC से 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है.

ये भी पढ़े: T20 World Cup 2024 schedule: टी20 वर्ल्ड कप 2024 शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर

ओप्पो फाइंड X7 अल्ट्रा के कैमरा फीचर्स

ओप्पो फाइंड X7 अल्ट्रा में सबसे खास फीचर कैमरा है, जिसे “हाइपरटोन कैमरा सिस्टम” कहते हैं. इसमें चार कैमरे हैं, जो सब 50MP के हैं और बड़े सेंसर वाले हैं. मुख्य कैमरा में नया Sony LYT-900 1-inch सेंसर है. दूसरा कैमरा, जो वाइड एंगल है, भी 50MP का है और बड़े इलाके की तस्वीरें या नज़दीक से छोटी चीज़ों की तस्वीरें लेने के लिए बहुत अच्छा है. Find X7 Ultra में दो खास कैमरे हैं जो दूर की तस्वीरें लेने में बहुत अच्छे हैं. पहला कैमरा 3 गुना जूम कर सकता है और 25cm तक नजदीक से तस्वीरें ले सकता है. दूसरा कैमरा 6 गुना जूम कर सकता है और बड़ी तस्वीरों के साथ-साथ नजदीक से छोटी चीजों की तस्वीरें भी ले सकता है.

ओप्पो फाइंड X7 अल्ट्रा की कीमते

ओप्पो फाइंड X7 अल्ट्रा तीन अलग-अलग ऑप्शन्स में आता है, जिसमे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल 5,999 युआन (लगभग 70 हजार रुपये) में और 16GB रैम + 256GB मॉडल 6,499 युआन (76,065 रुपये) में
और 16GB रैम + 512GB मॉडल 6,999 युआन (81,884 रुपये) में आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *