PM Vishwakarma Yojana: पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए क्या है योग्यता और कैसे करे आवेदन, जाने डिटेल्स

PM Vishwakarma Yojana

PM Vishwakarma Yojana : पीएम विश्वकर्मा योजना में 18 पारंपरिक काम शामिल किये गए हैं। इस योजना में लाभार्थियों को स्टाइपेंड के साथ स्किल ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इसके अलावा इस योजना में 3 लाख रुपये तक का लोन भी मिल सकता है। इस योजना से लोहार, सुनार, कुम्हार, कारपेंटर और चर्मकार जैसे पारंपरिक स्किल वाले अनेक लोगों को फायदा मिलेगा।

ये भी पढ़े: Oppo Find X7 Ultra खास कैमरा वाला शानदार फोन हुआ लॉन्च, देखे डिजाइन और फीचर्स

हाइलाइट्स

  • पीएम विश्वकर्मा योजना में 18 पारंपरिक काम शामिल है
  • लाभार्थियों को स्किल ट्रेनिंग के साथ-साथ स्टाइपेंड भी दिया जायेगा
  • योजना में 3 लाख रुपये तक का लोन भी इसके लाभार्थियों को लिया जा सकता है

पीएम मोदी ने किया योजना का शुभारंभ नई दिल्ली : पीएम मोदी ने अपने 73वें जन्मदिन पर पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) लॉन्च की। इस स्कीम से पारंपरिक कौशल में कुशल व्यक्तियों को अपना कारोबार खड़ा करने में सहायता मिलेगी। इस स्कीम में लोगों को स्वयं के व्यवसाय के लिए लोन तो मिलेगा ही, साथ ही स्किल ट्रेनिंग भी दी जाएगी। पीएम विश्वकर्मा योजना में लोहार, सुनार, कुम्हार, कारपेंटर और चर्मकार जैसे पारंपरिक स्किल के जानकार लोगों को फायदा मिलेगा। इस योजना में ऐसे 18 पारंपरिक काम सम्मिलित हैं। आइए यहां पीएम विश्वकर्मा योजना योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।

मिलेगा 3 लाख तक का लोन

पीएम विश्वकर्मा योजना में स्वयं का कारोबार शुरू करने के लिए लोन दिया जायेगा , बशर्ते आवेदक कोई भी पारंपरिक स्किल ने पारंगत हो। स्कीम के तहत 3 लाख तक का लोन मिल सकता है। इस योजना के पहले चरण में व्यापार शुरू करने के लिए 1 लाख रुपये का लोन दिया जाता है। इसके बाद व्यापार के विस्तार के लिए दूसरे चरण में 2 लाख रुपये तक मिल सकते है। यह लोन सिर्फ 5 फीसदी की ब्याज दर पर मिलेगा।

ये भी पढ़े: Ayodhya Ring Road: अयोध्‍या में बनने वाले रिंग रोड को मिली मंजूरी ,दायरे में आएंगे ये गांव


योजना के तहत दी जाएगी स्किल ट्रेनिंग

इस योजना में 18 पारंपरिक काम सम्मिलित किये गए हैं। इन 18 कामो में लोगों को कौशल प्रदान करने के लिए मास्टर ट्रेनरों के जरिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी। साथ ही 500 रुपये प्रतिदिन स्टाइपेंड भी लोगो को दिया जायेगा। इसके अलावा इसमें सर्टिफिकेट, आईडी कार्ड, बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग से जुड़े स्किल अपग्रेडेशन, 15,000 रुपये का टूलकिट, डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए इन्सेंटिव भी प्रदान किया जाएगा।


योग्यता

1. भारत का नागरिक हो।
2. योजना में शामिल 18 कामो में से किसी एक से जुड़ा हो।
3. उम्र 18 – 50 साल के मध्य हो।
4. मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित काम में सर्टिफिकेट हो।
5. योजना में शामिल 140 जातियों में से किसी एक से सम्बन्ध रखता हो।

जरूरी डॉक्यूमेंट

योजना का का लाभ के लिए लाभार्थी के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, बैंक पासबुक और एक
वैध मोबाइल नंबर होना आवश्यक है।

PM Vishwakarma Yojana के लिए ऐसे करे आवेदन

1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर जाएं।
2. यहां से Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
3. पीएम विश्वकर्मा योजना में रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
4. रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आपके मोबाइल पर SMS के माध्यम से आ जाएगा।
5. रजिस्ट्रेशन फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़कर पूर्ण रूप से भरें।
6. फॉर्म भरने के बाद मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें। इसके बाद सबमिट का बटन पर क्लिक कर दें. आपका आवेदन हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *