T20 World Cup 2024 schedule: टी20 वर्ल्ड कप 2024 शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर

T20 World Cup: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबलों की तारीख का हर किसी को बेसब्री इंतजार था. खासकर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के बारे में हर कोई जानना चाहता था. इस मेगा आईसीसी टी20 टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी हो गया है और इसी के साथ टीम इंडिया के पाकिस्तान टीम के बीच होने वाली टक्कर की तारीख भी सामने आ गई. 4 जून को वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी और 30 जून के फाइनल मुकाबला खेला जायेगा .

ये भी पढ़े: Ayodhya Ring Road: अयोध्‍या में बनने वाले रिंग रोड को मिली मंजूरी ,दायरे में आएंगे ये गांव

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले जाने वाले सभी मुकाबलों के ग्रुप और मैच की तारीख सामने आ चुकी है. ग्रुप ए में भारत समेत पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और यूएसए की टीम शामिल है . ग्रुप बी में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान की टीमें है . ग्रुप सी में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, यूगांडा और पपुआ न्यू गिनिया होगी. ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स के साथ नेपाल की टीम को शामिल किया गया है.


आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के प्रसारण अधिकार हासिल करने वाले स्टार स्पोर्ट्स ने इस टूर्नामेंट के शेड्यूल को जारी किया. शुक्रवार शाम को इस विश्व कप में खेले जाने वाले सभी मैच का शेड्यूल जारी कर दिया गया

ये भी पढ़े: Samsung Galaxy A14 5G स्मार्टफोन का नया वेरिएंट पेश, कीमत भी बजट में

भारत के वर्ल्ड कप मुकाबलों का शेड्यूल


भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 में पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलेगी। इसके बाद वो मुकाबला होगा जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. भारत और पाकिस्तान की टक्कर 9 जून को होगी . 12 तारीख को भारत और यूएसए के बीच मैच होना है जबकि आखिरी लीग मैच 15 जून को भारतीय टीम कनाडा के खिलाफ मैच खेलने मैदान में उतरेगी.

Leave a comment