IND vs PAK: जानिए आईसीसी विश्व कप 2023 के सबसे हाईवोल्टेज मुकाबले क्या हाल

IND vs PAK

IND vs PAK, World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 के सबसे हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा मात दे दी है। भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटा दिया है। भारत ने इस जीत के साथ ही विश्व कप 2023 का लगातार तीसरा मुकाबला अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम को इस जीत से काफी फायदा मिला है। भारत इस मुकाबले को अपने नाम करने के बाद आईसीसी विश्व कप 2023 प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर पहुंच गया है। आइये जानते है क्या रहा इस मैच का हाल?

Honda CD 110 Dream हाई स्पीड बाइक आरामदायक सस्पेंशन और लंबी सीट के विकल्प के साथ

IND vs PAK मैच क्या रहा हाल?

भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 42.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोते हुए 191 रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने इसे 30.3 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया। रोहित शर्मा ने 86 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं 7 ओवर में एक मेडन के साथ 19 रन देकर दो विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बात करें अन्य गेंदबाजों के बारे में तो सभी ने दो-दो विकेट झटके। इनमें मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव का नाम शामिल रहा। 

लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए जुड़िए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से

WhatsApp groupclick hare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *