Mahindra Bolero Neo SUV: आज हम आपको ऐसी SUV के बारे में बताते हैं,जिसका डिजाइन काफी मॉडर्न और रेगुलर बोलेरो से अलग है. यह SUV महिंद्रा बोलेरो नियो (Mahindra Bolero Neo) है. यह केवल डीजल इंजन में ही आती है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.64 लाख रुपये से शुरू है. चलिए, जानते है इसके फीचर्स और इंजन बारे में जानते हैं.
ये भी पढ़ें JAM 2024 आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, जाने पंजीकरण की आखिरी तारीख
Mahindra Bolero Neo फीचर्स
Mahindra Bolero Neo का डिजाइन काफी मॉडर्न और रेगुलर बोलेरो से अलग है. इसका डिजाइन अर्बन स्टाइल वाला है. इस 7-सीटर एसयूवी में एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टिबल ड्राइवर सीट, कीलेस एंट्री, रिवर्स पार्किंग कैमरा, महिंद्रा ब्लूसेंस कनेक्टिविटी ऐप, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड माउंट, एबीएस-ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं. इसकी आखिरी रो में साइड-फेसिंग जंप सीट दी गई हैं.
ये भी पढ़ें Honda CD 110 Dream हाई स्पीड बाइक आरामदायक सस्पेंशन और लंबी सीट के विकल्प के साथ
महिंद्रा बोलेरो नियो का इंजन
महिंद्रा बोलेरो नियो को 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ बेचा जाता है. यह इंजन 100 बीएचपी और 260 एनएम जनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल (MLD) भी आता है, जो इसे उबड़- खाबड़ जगहों पर आसानी से चलने में मदद करता है. यानी, आप इससे हल्की-फुल्की ऑफ रोडिंग भी कर सकते हैं.
महिंद्रा बोलेरो नियो की कीमत
महिंद्रा बोलेरो नियो को चार वेरिएंट- N4, N8 N10 और N10 (O) में बेचा जाता है. दिल्ली में महिंद्रा बोलेरो नियो की एक्स-शोरूम कीमत 9.64 लाख रुपये से 12.14 लाख रुपये तक है.
लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए जुड़िए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से
WhatsApp group | click hare |