Samsung Galaxy A14 5G स्मार्टफोन का नया वेरिएंट पेश, कीमत भी बजट में

samsung galaxy a14 5g

Samsung Galaxy A14 5G Price: सैमसंग ने पिछले साल जनवरी में Galaxy A14 5G लॉन्च किया था. इसकी कीमत पिछले महीने 2,000 रुपये कम हो गई थी. ये स्मार्टफोन तीन रैम और स्टोरेज ऑप्शन्स में आया था. अब, कंपनी ने इस फोन का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है. Galaxy A14 5G 20,000 रुपये से कम कीमत वाला बजट स्मार्टफोन है. ध्यान देने वाली बात ये है कि सैमसंग ने पिछले महीने इस फोन का अपग्रेडेड वर्जन यानी Galaxy A15 5G भी लॉन्च किया था. आइये जानते है इसके स्पेसिफिकेशन

ये भी पढ़े: भारत में Redmi Note 13 Pro Plus 5G स्मार्टफोन लॉन्च, यहाँ देखे खासियतें

Samsung Galaxy A14 5G के स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी A14 5G में 6.6 इंच की बड़ी स्क्रीन है जो फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ आती है. इसके रिफ्रेश रेट 90Hz है. फ्रंट कैमरा के लिए ऊपर की तरफ एक छोटा नॉच दिया गया है. फोन Exynos 1330 प्रोसेसर के साथ आता है. सैमसंग गैलेक्सी A14 5G में पीछे की तरफ तीन कैमरे हैं – एक 50MP का मेन सेंसर, एक 2MP का मैक्रो लेंस क्लोज-अप तस्वीरों के लिए और एक 2MP का डेप्थ लेंस जो पोर्ट्रेट मोड में बैकग्राउंड को ब्लर करने में मदद करता है. बैटरी 5,000mAh की है जो काफी समय तक चलनी चाहिए, और 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है.

ये भी पढ़े: Kawasaki Eliminator नियो-रेट्रो क्रूजर बाइक 5.62 लाख रुपये कीमत पर लॉन्च

सैमसंग गैलेक्सी A14 5G की कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात करे तो, जिज्मोचाइना की खबर के मुताबिक, पिछले साल लॉन्च किए गए सैमसंग गैलेक्सी A14 5G का अब 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला नया वेरिएंट आ गया है. बेस मॉडल में स्टोरेज 64GB थी जिसे बढ़ाकर 128GB कर दिया गया है. यह स्मार्टफोन 15,499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. यह बेस मॉडल से 1,000 रुपये ज्यादा महंगा है. फिलहाल यह नया वेरिएंट सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही देश के ऑफलाइन रिटेल स्टोरों में उपलब्ध होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *