मारुति ब्रेजा सबसे ज्यादा और टाटा पंच दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी, जाने फीचर्स

Maruti Brezza &Tata Punch Sales

Maruti Brezza &Tata Punch Sales In October 2023: टाटा मोटर्स की माइक्रो एसयूवी टाटा पंच और मारुति सुजुकी की सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति ब्रेजा के विक्रय में अक्टूबर 2023 में कड़ी टक्कर देखने को मिली. टाटा पंच की अक्टूबर 2023 में 15,317 यूनिट बिक्री हैं, जो अक्टूबर 2022 में हुई 10,982 यूनिट्स से 39% ज्यादा है. वहीं, मारुति ब्रेजा की अक्टूबर 2023 में 16,050 यूनिट बिक्री हैं, जो अक्टूबर 2022 में हुई 9,941 यूनिट्स की बिक्री से 61% ज्यादा है. वैसे तो टाटा पंच की बिक्री में 39% की वार्षिक बढ़ोत्तरी हुई है, जो मारुति ब्रेजा की 61% की बढ़ोत्तरी से कम है लेकिन इन दोनों कारों की बिक्री में अंतर बहुत कम है. यह अंतर सिर्फ 733 यूनिट का है. अक्टूबर में मारुति ब्रेजा सबसे ज्यादा और टाटा पंच दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी है.

ये भी पढ़े: Realme C53 दमदार कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ भारी छूट पर ले आए घर , जाने ऑफर

टाटा पंच और मारुति ब्रेजा की कीमतें

टाटा पंच की जबरदस्त बिक्री के पीछे बहुत से कारण हैं. इसमें कार की कीमत, फीचर्स और डिजाइन आदि शामिल हैं. टाटा पंच की शुरुआती कीमत 6 लाख (एक्स-शोरूम) है, जो की मारुति ब्रेजा की शुरुआती कीमत 8.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से काफी कम है. हालांकि, ब्रेजा के मुकाबले पंच एक सेगमेंट नीचे की एसयूवी मणि जाती है. ऐसे में यह उनके लिए बेहतर विकल्प बन जाती है, जो एसयूवी तो लेना चाहते हैं परन्तु उनका बजट ब्रेजा या नेक्सन जैसी सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी लेने का नहीं है.

ये भी पढ़े: Honda CB350: क्लासिक 350 को टक्कर देने होंडा ने लाॅन्च की नई बाइक

मारुति ब्रेजा फीचर्स और इंजन

Maruti Brezza में आपको नये सीरीज का पेट्रोल इंजन मिलता है। 1.5 लीटर वाला डअल जेट, डुअल VVT, K15C इंजन दिया गया है, जो 12V की बैटरी पावर के साथ आता है। पुरानी Vitara Brezza में आपको K15B पेट्रोल इंजन मिलता था। इस नए इंजन के साथ गाड़ी Brezza की परफॉर्मेंस पहले से बहुत बेहतर नजर या रही है खासकर अगरआपको रिफाइनमेंट और माइलेज को लेकर बात करें तो. 101 bhp की पावर के साथ 136.8 Nm टॉर्क का एक इंजन साथ ही 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का बर्जन दिया गया हे । इसमें साथ में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला वेरिएंट चलाया जो कि टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के दिया गया है । इस ट्रांसमिशन के साथ इस इंजन का परफॉर्मेंस वाकई शानदार देखने को है

टाटा पंच के फीचर्स और इंजन

टाटा पंच में कई मॉडर्न फीचर्स भी है, जैसे 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स और वाइपर, क्रूज कंट्रोल, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ ही एबीएस और रियर पार्किंग कैमरा आदि है। इ

से सुरक्षा के मामले में ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त है. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल का इंजन है. यह 86पीएस/113एनएम जनरेट कर सकता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स विकल्प उपलब्ध है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *