Car Brands : मर्सिडीज, BMW या ऑडी, लग्जरी कारों में कौन किस पर भारी?

भारत में बिक रहीं लग्जरी कारों की लिस्ट में वॉल्वो, रोल्स-रॉयस और मर्सिडीज-बेंज का नाम भी शामिल है. मार्सिडीज-बेंज की कई गाड़ियां भारतीय बाजार में उतर चुकी हैं. मर्सिडीज-बेंज की शानदार गाड़ियों में शुमार है. इस लाइन-अप की कई गाड़ियां इंडियन मार्केट में हैं. बीएमडब्ल्यू की कारों का क्रेज भी भारतीय बाजार में बहुत बढ़ रहा है.

साल 2023 में बीएमडब्ल्यू ने भारत में 14,172 यूनिट्स की सेल हुई है. वहीं साल 2022 में कंपनी ने 13,303 यूनिट्स को सेल किया है. कंपनी की सेल में साल 2022 से साल 2023 में 18 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. ऑडी की लग्जीरियस कारों को लेकर भी लोग एक्साइटेड रहते हैं. ऑडी ने वित्त वर्ष साल 2023-2024 में अपनी सेल में करीब 50 फीसदी की ग्रोथ की थी. इस वित्त वर्ष में कंपनी ने 7,027 यूनिट्स की सेल की.

साल 2024 के पहले क्वार्टर में कंपनी 1,046 यूनिट्स की सेल भारत में कर चुकी है. वॉल्वो की कारें शानदार फीचर्स के साथ ही लग्जीरियस लाइफस्टाइल का फील देती है. इसकी XC90 एसयूवी इसके पॉपुलर मॉडल्स में से एक है. वॉल्वो अपनी कार में लग्जीरियस फीचर्स को एड-ऑन करती रहती है.

रोल्स-रॉयस की कारों की भी भारत में काफी डिमांड है. इस लग्जरी कार की कीमत करोड़ों में रहती है. भारत में कई सेलिब्रिटीज और बड़े-बड़े उद्योगपति के पास इस कंपनी की कार देखने को मिल जाएंगी.

ये भी पढ़े : Dog Commander : क्यों कही ऐसी बात साउथ डकोटा की गवर्नर ने , मार देनी चाहिए बाइडेन के कुत्ते को भी गोली

Leave a comment