Actres Ugly Breakup : मायके से नहीं उठी इस एक्ट्रेस की डोली, छप गए थे शादी के कार्ड, जोड़ा भी था तैयार

एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे इन दिनों शो खतरों के खिलाड़ी 14 को लेकर खबरों में हैं. रिपोर्ट्स हैं कि एक्ट्रेस शो का हिस्सा बन सकती हैं. अभी तक एक्ट्रेस या मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. शिल्पा शिंदे टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं.

अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में छाई रहती है शिल्पा 46 साल की हैं और उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. एक वक्त ऐसा था जब शिल्पा दुल्हन बनने जा रही थीं. उनकी शादी के कार्ड भी छप गए थे, लेकिन आखिरी मौके पर उन्होंने ये शादी तोड़ दी.

जानते हैं क्या हुआ था. एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे एक्टर रोमित राज संग रिश्ते में थीं. दोनों शो मायका (2007-2009) के सेट पर प्यार में पड़े थे. उनकी सगाई हो गई थी. उनकी शादी की तैयारियां हो गई थीं, लेकिन फिर ये शादी टूट गई. इस बारे में खुद शिल्पा ने बात की थी. 

छोड़ दिया था शिल्पा शिंदे ने सब कुछ :

शिल्पा शिंदे ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैंने अपनी शादी के लिए सबकुछ छोड़ दिया था. एक लड़की के तौर पर मुझे पता था कि मेरे पति और उसकी फैमिली के लिए मेरी क्या जिम्मेदारी थीं. मैं उसकी इच्छा के हिसाब से सबकुछ करती थी.

मैं उसके सभी परिवारवालों को अपने दिमाग में रखती थी लेकिन वो मुझसे और ज्यादा उम्मीद करता था.’ आगे उन्होंने बताया था, ‘मेरी शादी की तैयारियां हो गई थीं. मेरा वेडिंग आउटफिट तैयार था. मैंने अपनी जूलरी खरीद ली थी. शादी के कार्ड छप गए थे. ये दुखद है कि मुझे अपनी शादी एक महीने पहले तोड़नी पड़ी.

लेकिन मुझे लगता है कि ये सही निर्णय था. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे और एडजस्टमेंट्स नहीं करने पड़ेंगे हर एक चीज के लिए. अब मैं अपने निर्णय खुद ले सकती हूं.’बता दें कि रोमित ने 2010 में टीना कक्कड़ संग शादी कर ली थी. वहीं शिल्पा ने अभी तक शादी नहीं की है.

ये भीं पढ़े : Car Brands : मर्सिडीज, BMW या ऑडी, लग्जरी कारों में कौन किस पर भारी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *