Dog Commander : क्यों कही ऐसी बात साउथ डकोटा की गवर्नर ने , मार देनी चाहिए बाइडेन के कुत्ते को भी गोली

साउथ डकोटा की गवर्नर क्रिस्टी नोएम की 14 महीने के अपने पालतू कुत्ते को गोली मारने और इसके बारे में शेखी बघारने के खासी आलोचना हो रही है. लेकिन ऐसा लगता है कि उन पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है. रविवार को नोएम ने एक और कुत्ते को मार देने की बात कही. वह राष्ट्रपति जो बाइडेन के पालतू कुत्ते कमांडर की बात कर रही थीं. सीबीएस के ‘फेस द नेशन’ प्रोग्राम रिपब्लिकन नोएम, ने सुझाव दिया कि कमांडर, जिसे कई गुप्त सेवा एजेंटों को खून करने के बाद पिछले साल व्हाइट हाउस से निकाल दिया गया था, को भी खत्म कर देना जाना चाहिए.

24 लोगों पर किया हमला :

नोएम ने कहा, ‘जो बाइडेन के कुत्ते ने 24 सीक्रेट सर्विस के लोगों पर हमला किया है. एक  कुत्ते पर फैसला लेने से पहले उसके द्वारा कितने लोगों पर हमला करना और उन्हें खतरनाक तरीके से चोट पहुंचाना जरूरी है.?’

अक्टूबर 2022 और जुलाई 2023 के बीच सीक्रेट सर्विस कमांडर से जुड़े 24 लोगों को काटे जाने का मामला सामने आने बात कमांडर एक अज्ञात स्थान पर भेज दिया गया.

अपने ही कुत्ते को मारी गोली :

नोएम ने अपने नए संस्मरण में क्रिकेट नाम की एक मादा कुत्ते के बारे में लिखा है. वह क्रिकेट का इस्तेमाल अपने खेत में तीतर का शिकार करने के लिए करने वाली थी. गवर्नर ने कहा कि कुत्ता अनट्रेन था और उसके संपर्क में आने वाले हर शख्स के लिए वह खतरनाक था.

शिकार करने वाले कुत्ते के रूप में ‘बेकार से भी कम’ साबित हुआ. इसलिए उन्होंने उसे गोली मार दी. उन्होंने लिखा, ‘मुझे उस कुत्ते से नफरत है.’

ये भी पढ़े : SARKARI BANK : एक महीने बाद बंद हो जाएंगे ऐसे अकाउंट! सरकारी बैंक ने ग्राहकों के ल‍िए जारी क‍िया अलर्ट

Leave a comment