Hyundai i20: दिवाली के खास अवसर को ध्यान में रखकर हुंडई मोटर (Hyundai Motor) ने अपनी पॉपुलर हैचबैक Hyundai i20 पर भारी डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। ऐसे में आई20 को ग्राहक भारी छूट के साथ कार के सभी मॉडल को कम दाम में खरीद सकेंगे। बता दे, आई20 में दमदार इंजन मिलता है। साथ ही इसमें टच एनेबल्ड इंफोटेनमेंट कंसोल, दमदार स्पीकर से लेकर कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
ये भी पढ़े : Glenn Maxwell: मैक्सवेल ने वनडे वर्ल्ड कप में ला दिया रनो का तूफान, लगा दिया दोहरा शतक
Hyundai i20 की कीमत और डिस्काउंट
कंपनी के मुताबिक, हुंडई मोटर की अपनी पॉपुलर हैचबैक Hyundai i20 की एक्स-शोरूम कीमत 6,99,490 रुपये से शुरू होती है। इस हैचबैक पर 30,000 रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ 10,000 रुपये का बोनस दिया जा रहा है। साथ ही, इस हैचबैक पर नो-कॉस्ट EMI भी ऑफर की जा रही है।
Hyundai i20 के स्पेक्स और फीचर्स
इंजन और फीचर्स की बात करे तो, हुंडई आई20 में बेहद शानदार इंटीरियर मिलता है। इसको डुअल-टोन थीम दी गई है। साथ ही इस हैचबैक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पोक स्टीयरिंग वील और डिजिटल क्लस्टर भी दिया गया है। इसके आलावा शानदार साउंड के लिए कार में 7 स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम और एक्सटीरियर में नए डिजाइन वाली फ्रंट ग्रिल दी गई है।
ये भी पढ़े : Jio Phone Prima 4G फोन यूट्यूब और व्हाट्सएप जैसे लोकप्रिय ऐप्स के साथ, यहाँ देखे कीमत और फीचर्स
Hyundai i20 का इंजन और ट्रांसमिशन
आई20 में 1.2 लीटर 4-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन मिलता है।यह इंजन 82 बीएचपी की पावर और 115 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। वही इसमें डे-नाइट रनिंग लाइट के साथ-साथ LED हेडलैंप और टेललैंप भी मिलते हैं। साथ ही इसमें 16 इंच के अलॉय व्हील भी दिए गए हैं।