Homemade facewash: फेसवॉश की जगह इस्तेमाल करें हर घर में उपलब्ध ये चीजें 

Homemade facewash

Homemade facewash:  त्वचा को ग्लोइंग और निखरा हुआ बनाने के लिए लोग जाने क्या-क्या नहीं करते हैं, लेकिन अगर आपने चेहरा सही तरह से नहीं धोया है तो ना कोई मॉइश्चराइजर अच्छे से असर दिखा पाते और ना ही कोई और क्रीम. लेकिन, बहुत से फेस वॉश (Face Wash) भी त्वचा पर सही से असर नहीं दिखाते हैं. तो जानिए किस प्रकार आप फेसवॉश की जगह हर घर में उपलब्ध इन चीजों का इस्तेमाल कर सकते है और मुलायम व निखरी त्वचा (Glowing Skin) घर बैठे, बहुत ही आसानी से, बिना कोई महंगे प्रोडक्ट यूज़ करे ही पा सकते हैं. 

ये भी पढ़े: Hair Care Tips: खूबसूरत, मुलायम और चमकदार बालो के लिए आजमाए ये नुस्खा

फेसवॉश की जगह इस्तेमाल करें ये चीजें 

कच्चा दूध 

चेहरे पर कच्चे दूध (Raw Milk) के इस्तेमाल से कमाल का असर देखने को मिलता है. कच्चे दूध को चेहरे पर लगाने से त्वचा की डेड स्किन सेल्स तो निकल ही जाती हैं, साथ ही चेहरे पर ग्लो भी आता है. दूध से चेहरा साफ करने के लिए एक कटोरी में कच्चा दूध लेकर उसमें रूई भिगों ले और चेहरे पर अच्छे से मलें. 3 से 4 मिनट चेहरे पर कच्चा दूध मलने के बाद चेहरा साफ पानी से धो लें. फेस वॉश से अच्छा असर दिखेगा. आपको चेहरा साफ नजर आने लगेगा

टमाटर 

टमाटर के रस को चेहरा साफ करने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है. इसके क्लेंजिंग गुण त्वचा पर काफी अच्छा असर दिखाते हैं. एक कटोरी में टमाटर का रस निकल लें और उसे उंगलियों या रुई की मदद से चेहरे पर मलें. 5 मिनट तक लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें. त्वचा पर चमक नजर आने लगेगी. 

ये भी पढ़े: December Horoscope: दिसंबर महीने में इन 4 राशियों को होगा सबसे ज्यादा फायदा

शहद 

खुरदरी और रूखी त्वचा (Dry Skin) से निजात पाने के लिए शहद को चेहरे पर लगाया जा सकता है. इसके एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन को काफी अच्छा इफेक्ट देते हैं. शहद को गीले चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मलने के बाद चेहरा धो लें. स्किन सोफ्ट और ग्लोइंग बनती है. 

बेसन 

कहते हैं दादी-नानी तक के समय में त्वचा में निखारने के लिए बेसन (Besan) का इस्तेमाल किया करती थीं जो आज भी कारगर शाबित होता है. बेसन को गुलाबजल या दही के साथ पेस्ट बनाकर चेहरे पर मलें. 2 से 3 मिनट चेहरे पर इस पेस्ट को मलने के बाद चेहरा धो लें. त्वचा चमकने लगेगी और बेहद खूबसूरत भी नजर आएगी. बेसन त्वच से टैनिंग कम होने में भी असर दिखता है. बेसन से चेहरा धोने के बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं . 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *