Bajrang Punia: भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने पद्म पुरस्कार लौटाने का किया एलान, जाने क्या है मामला

bajrang punia

Bajrang Punia: भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने भारतीय कुश्ती संघ के नए प्रमुख बने संजय सिंह के विरोध में अपना पद्म श्री पुरस्कार वापस दिया । उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी इसकी जानकारी। पुनिया ने पद्म पुरस्कार लौटाने का एलान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा खत।

ये भी पढ़े: GPS-Based Toll-Tax Collection: अब नहीं रहेंगे टोल प्लाजा, सरकार लाने जा रही है टोल वसूलने की नई तकनीक

Bajrang Punia ने प्रधानमंत्री को लिखा

बजरंग पूनिया ने इस खत की फोटो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा “मैं अपना पद्मश्री पुरस्कार प्रधानमंत्री जी को वापस लौटा रहा हूं। कहने के लिए यह सिर्फ मेरा पत्र है। यही मेरा स्टेटमेंट है.

ये भी पढ़े: Online Earning: बिना इन्वेस्टमेंट घर बैठे कैसे कमाएं साइड इनकम, यहाँ जाने आसान तरीके

क्या है मामला?


इसी वर्ष जनवरी माह में बजरंग पूनिया सहित देश के कई बड़े पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के विरोध में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। इन पहलवानों ने बृजभूषण सिंह और उनके कई समर्थकों पर महिला पहलवानों के यौन शोषण और मनमानी के आक्षेप लगाए थे। जिसके बाद जांच का आश्वासन प्राप्त होने पर पहलवानों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया था। लेकिन जब वह जांच से संतुष्ट नहीं हुए तो पहलवानों ने दोबारा धरना किया और इसमें जमकर हंगामा हुआ। अंत में बृजभूषण सिंह पद से हट गए और दोबारा चुनाव हुए।

गुरुवार को बृजभूषण सिंह के वफादार समर्थक संजय सिंह 15 में से 13 पदो से जीतकर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष चुने गए। संजय सिंह के अध्यक्ष चुनाव जीतने के बाद पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें साक्षी मालिक ने इसका विरोध करते हुए कुश्ती छोड़ने का एलान किया। साक्षी ने कहा, “हमने पूरे दिल से लड़ाई लड़ी, लेकिन अगर बृजभूषण सिंह जैसे व्यक्ति, उनके बिजनेस पार्टनर , और करीबी सहयोगी को डब्ल्यूएफआई (Wrestling Federation of India) का अध्यक्ष बनाया जाता है, तो मैं कुश्ती छोड़ देती हूं। आज से आप मुझे मैट पर नहीं देख पाएंगे।” उन्होंने नम आखों के साथ अपनी बात बोली। और अब बजरंग पूनिया ने अपना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *