Railway Crossing : पर खड़ी बाइक के ऊपर चढ़ गया खतरनाक साप, कंपा देगी आपकी रूह

रेलवे क्रॉसिंग :

ये डरावनी घटना देखते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. सांप बाइक की टंकी पर कुंडली मारकर बैठा हुआ था और आसपास के शोर-शराबे से बेफिक्र दिख रहा था.आपने सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी की और थोड़ी देर के लिए हट गए, लेकिन लौटकर देखते हैं तो एक बड़ा सा सांप आपकी गाड़ी पर चढ़ गया है.

उत्तर प्रदेश में घटी. एक युवक रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन गुजरने का इंतजार कर रहा था. उसने अपनी बाइक किनारे खड़ी की और थोड़ी दूर हट गया. वापस आने पर वो ये देखकर बुरी तरह घबरा गया कि एक सांप उसकी बाइक पर फुफकारता हुआ घूम रहा है.

बाइक के ऊपर खतरनाक सांप :

इस अफरा-तफरी के बीच में किसी को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि कोई लाठी ले आओ ताकि सांप को भगाया जा सके. गौर करने वाली बात ये है कि भारत में सांपों को मारना गैरकानूनी है. वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के तहत इन्हें संरक्षित किया गया है.

मंगलवार को एक यूजर ने इस खौफनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया. 57 सेकंड के इस वीडियो में सांप सिर्फ फोन की टॉर्च की रोशनी में ही दिख रहा है. पत्रकार ने बताया कि ये घटना अमेठी के गांधी नगर के छतोह रोड पर हुई थी. अंधेरे की वजह से सांप की पहचान कर पाना मुश्किल था.

China Pakistan: आतंकी, क्या इन चार फैक्टर्स से भड़के हुए हैं,दहशत गर्द?

ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं :

बाहर से देखने में स्कूटर बिल्कुल ठीक लग रहा था, लेकिन जब स्नेक कैचर ने हेडलाइट को खोला, तो सांप बाहर निकल आया था.ये कानून सांपों, उनके शरीर के अंगों या जहर का शिकार करने या रखने पर रोक लगाता है.

ये कोई पहली घटना नहीं है जब किसी दोपहिया वाहन पर सांप पाया गया हो. 2021 में, आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक बड़ा सांप स्कूटर की हेडलाइट के पीछे छिपा हुआ दिख रहा था.

ये भी पढ़े : China Pakistan: आतंकी, क्या इन चार फैक्टर्स से भड़के हुए हैं,दहशत गर्द?

Leave a comment