ब्रम्हाकुमारी शिवानी दीदी ने बताये जीवन के हर क्षेत्र में सफल होने के मूल मंत्र

Brahma Kumari Shivani Didi

ब्रह्मा कुमारी शिवानी को लोग शिवानी दीदी  के नाम से भी जानते हैं. ये 2008 से टेलीविजन परअवेकिंग विथ ब्रह्मा कुमारी ( Awakening with Brahma Kumari )’ के जरिये लाखो लोगो को जीने की कला सीखा रही हैं. शिवानी दीदी कहती है जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए हमें सबसे पहले अपनी दिनचर्या पर विशेष ध्यान देना चाहिए। आइये जानते है जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए दीदी द्वारा बताये गए मंत्र :-

यह भी पढ़े: GPS-Based Toll-Tax Collection: अब नहीं रहेंगे टोल प्लाजा, सरकार लाने जा रही है टोल वसूलने की नई तकनीक

सफल होने के मंत्र

  • शब्द संकल्प होते है और संकल्प से ही सृष्टि बनती है अतः हमें अपनी दिनचर्या में सकारात्मक शब्दों का प्रयोग करना चाहिए। हमारे हर शब्द high vibrational होना चाहिए।
  • हमारी सोच से हमारा भाग्य बनता है. इसलिए हमें हमेशा सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। नकारात्मक सोच (negative vibration) पैदा करती है इसलिए हम अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए मेहनत तो करते है परन्तु लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाते है।
  • अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमें अपनी दिनचर्या में अपनी आदत पर ध्यान देना चाहिए क्योकि यही आदत हमारे संस्कार बनते है और अच्छे संस्कार जीवन में सफलता की ओर ले जाते है।
  • सोचना हमारी choice है जब हम एक ही choice बार बार करते है तो कुछ दिनों के लिए तो मन choice create करता है बुद्धि उस पर निर्णय लेती है और थोड़े दिन के बाद वो हमारा बन जाता है संस्कार।
  • हम आत्मा तीन काम करते है :- 1- जब हम सोचते है तो उसे मन कहते है। 2 -जब हम निर्णय लेते है तो उसे बुद्धि कहते है। 3-जो हमारा निर्णय है वह कर्म में आता है। और अगर मैंने बार बार वही निर्णय लिया वही कर्म किया तो उसे कहते है संस्कार .
  • हमारा संस्कार हमारे कर्म में आता है और हमारे करम से हमारा भाग्य बनता है इसलिए हमें जिस लक्ष्य की प्राप्ति करनी होती है उसे हमारे संस्कार में लाना आवश्यक है।
  • कभी कभी जीवन में हम कई बार असफल हों जाते है जिससे हम हताश हो जाते है परन्तु यदि हम आगे जीवन में सफल होना चाहते है तो हमें कुछ affirmations का प्रयोग करना चाहिए:- 1-मेरा पिछला कार्मिक अकाउंट समाप्त हो चुका है। 2- आज से सफलता निश्चित है।
  • यह affirmations रात को सोने से पहले 15 मिनट दोहराना है और सुबह उठते ही दोहराना है।
  • इसके अलावा आप कुछ संकल्प प्रतिदिन दोहरा सकते है:- 1- मै शक्तिशाली आत्मा हूँ। 2- मै सदा शांत हु स्थिर हूँ। 3- मै निडर हूँ मैं निश्चित हूँ। 4- मेरी सफलता निश्चित है। 5- परमात्मा की दुआए और शक्तिया मेरी चारो तरफ सुरक्षा कवच है।
  • इन्ही सब संकल्पो से हमें निश्चित ही सफलता प्राप्त हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *