Tesla Cars: केंद्रीय मंत्री न‍ितिन गडकरी ने टेस्‍ला को लेकर सरकार का रुख क‍िया साफ, कहा इस शर्त पर देंगे छूट

Tesla Cars

Tesla Cars in India: टेस्‍ला की कारों (Tesla Cars) की भारतीय बाजार में ब‍िक्री शुरू होगी या नहीं, इस पर सस्‍पेंस बना हुआ है. लेकिन टेस्ला के सीईओ एलन मस्क टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार (Tesla Cars) को भारत लाने के इच्छुक हैं। लेकिन इसके लिए एलन मस्क के सामने कुछ शर्तें रखी गई हैं. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर इन शर्तों को स्पष्ट किया है. गडकरी ने कहा है कि टेस्ला का भारत में तभी स्वागत है जब वह स्थानीय स्तर पर कारों का निर्माण करेगी. अगर मस्क चीन में टेस्ला का निर्माण करते हैं और इसे भारत में बेचते हैं, तो कोई छूट नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़ें Business Idea: इस बिजनेस को कम पैसे में शुरू कर सालाना लाखों में करें कमाई, हर घर में साल भर रहती है इस प्रोडक्ट की मांग

एलन मस्क को नितिन गडकरी की चेतावनी

भारतीय बाजार में मस्क (Elon Musk) ने टेस्ला कार को भारत लाने की तीव्र इच्छा जताई है। उधर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने टेस्ला को लेकर सरकार की स्थिति स्पष्ट कर दी है। इकोनॉमिक टाइम्स के साथ एक साक्षात्कार में, गडकरी ने टेस्ला के लिए एलन मस्क को स्पष्ट संदेश दिया। गडकरी ने कहा है कि टेस्ला का भारत में तभी स्वागत है जब वह स्थानीय स्तर पर कारों का निर्माण करेगी। अगर मस्क चीन में टेस्ला का निर्माण करते हैं और इसे भारत में बेचते हैं, तो कोई छूट नहीं दी जाएगी। 

नितिन गडकरी इस शर्त पर देंगे टेस्‍ला को छूट

भारत में विनिर्माण शुरू करने की टेस्ला की योजना और कंपनी की रियायतों की मांग के बारे में पूछे जाने पर नितिन गडकरी ने टिप्पणी की है। “हम भारत में टेस्ला का स्वागत करते हैं। भारत एक बड़ा बाजार है और यहां सभी प्रकार के विक्रेता हैं। अगर टेस्ला भारत में स्थानीय स्तर पर निर्माण करता है, तो उन्हें रियायतें मिलेंगी.’ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने साफ कहा क‍ि टेस्‍ला अगर कारें चीन में बनाकर उन कारों की ब‍िक्री भारत में करना चाहती है तो इसमें क‍िसी प्रकार की र‍ियायत नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़ें Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha Date: राम मंदिर की डेट का ऐलान, ऐतहासिक मौके पर पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

एलन मस्क ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से भी मुलाकात की है. टेस्ला का इरादा भारत में 500,000 इकाइयों की वार्षिक उत्पादन क्षमता वाली एक फैक्ट्री स्थापित करने का है। टेस्ला की मॉडल रेंज में 20 लाख रुपये से अधिक कीमत वाले वाहन शामिल होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *