Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha Date: राम मंदिर की डेट का ऐलान, ऐतहासिक मौके पर पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha Date

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha Program Date: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की आधिकारिक फाइनल तारीख आ गई है. भव्य मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा अगले साल 22 जनवरी को मंदिर होगी. इस ऐतहासिक मौके पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों ने बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया.

पीएम मोदी बोले ‘जय सियाराम!…’

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने बुधवार (25 अक्टूबर) को कहा, ”जय सियाराम! आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है.”हाल ही में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मिलने मेरे आवास पर आए थे। उन्होंने मुझे श्री राम मंदिर के अभिषेक के अवसर पर अयोध्या आने का निमंत्रण दिया। मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं अपने जीवनकाल में इस ऐतिहासिक अवसर का गवाह बनूंगा।’ जय सियाराम!

ये भी पढ़े Vivo का अपना लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन – Vivo Y200 5G दमदार कैमरा और पावरफुल बैटरी के साथ मचाएगा धूम

22 जनवरी को अयोध्या में होगा विशेष अनुष्ठान

अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने भी पीएम मोदी के अयोध्या आने की पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में करीब साढ़े 12 बजे विशेष अनुष्ठान होगा। उसी दिन भगवान रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। पीएम मोदी ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। और उन्होंने कहा, ”पेजावर मट्ठ के पूज्य स्वामी मध्वाचार्य, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष पुणे निवासी गोविंद देव गिरी जी महाराज, रामजन्म मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के साथ मैं आज पीएम मोदी से मिला.” चंपत राय ने कहा, ”देश के 4000 संत महात्मा और समाज के 2500 प्रतिष्ठित महानुभाव इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनेंगे.”

ये भी पढ़े Maruti की 35 किमी से भी ज्यादा माइलेज देने वाली कार 68 हजार रुपये तक की छूट के साथ, यहाँ देखे कीमत और फीचर्स

5 अगस्त 2020 को किया था भूमिपूजन

अयोध्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पीएम मोदी ने 5 अगस्त 2020 को भूमिपूजन किया था. इसी के साथ राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ. हाल ही में राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया था कि 15 जनवरी से 24 जनवरी तक विशेष अनुष्ठान चलेगा। देश के सभी प्रमुख मंदिरों में भी आयोजन होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *