Maruti Alto 35 माइलेज के साथ 48 हजार देकर ले आए घर, यहाँ जाने बेहतर फाइनेंस प्लान

Maruti Alto

Maruti Alto K10 Finance Plan: Maruti Alto 35 माइलेज के साथ 48 हजार देकर ले आए घर, यहाँ जाने बेहतर फाइनेंस प्लान। हर किसी का सपना होता है कि उनके पास कोई न कोई कार हो। जिसके लिए कंपनियों नें कम कीमत पर हैचबैक सेगमेंट में अपनी एक से बढ़कर एक कारों को लॉन्च किया है। आज इस रिपोर्ट में हम इस सेगमेंट की लोकप्रिय कार मारुति ऑल्टो के10 के बारे में आपसे बात करेंगे। कंपनी की हैचबैक सेगमेंट में मौजूद आकर्षक लुक वाली कार है। देश के वाहन बाजार में इस कार के बेस मॉडल को 3,99,000 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया गया है। इसमें कई बेहतर फीचर्स के अलावा आपको ज्यादा माइलेज भी मिल जाता है। मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है।

Maruti Alto 35 माइलेज के साथ 48 हजार देकर ले आए घर, यहाँ जाने बेहतर फाइनेंस प्लान

ये भी पढ़े: Bajaj Platina 110 ABS अब नए लुक में पेश , DRL लाइट्स के मिलेंगे ये फीचर्स 

Maruti Alto K10 available in 6 color variants with powerful engine

कंपनी ने Maruti Alto K10 हैचबैक में 998 सीसी का इंजन दिया है। जिसकी क्षमता 5500 आरपीएम पर 65.71 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ ही 3500 आरपीएम पर 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑफर किया है। जिससे कि यह काफी बेहतर परफॉर्म करता है। अगर आप इसे पेट्रोल में चलाएंगे तो ये कार लगभग 24 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज आसानी से दे देगी. वहीं एक किलो सीएनजी में ये 35 किलोमीटर की जबर्दस्त माइलेज देती है। ऑल्टो K10 कार में 6 कलर वैरिएंट हैं, जिसमें अर्थ गोल्ड, सिजलिंग रेड, सॉलिड व्हाइट,स्पीडी ब्लू, सिल्की व्हाइट और ग्रेनाइट ग्रे रंग शामिल हैं।

Maruti Alto 35 माइलेज के साथ 48 हजार देकर ले आए घर, यहाँ जाने बेहतर फाइनेंस प्लान

Maruti Alto K10 features

Maruti Alto 35 माइलेज के साथ 48 हजार देकर ले आए घर, यहाँ जाने बेहतर फाइनेंस प्लान। मारुती ऑल्टो K10 का नया मॉडल अपने आकर्षक लुक की वजह से मार्केट में काफी प्रचलित है। इसकी इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइन काफी शानदार है। अगर इंटीरियर की बात करें तो इसमें अब स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम जोड़ा गया है, जो एंड्रॉइड और एपल फोन दोनों के लिए बिना रुकावट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी में मदद करता है और फिर फ्रंट पावर विंडो स्विच जैसे सुविधा उपकरण भी हैं। ऑल्टो K10 में सेफ्टी की दृष्टि से ये खास फीचर्स ड्यूल एयरबैग्स, ABS फीचर्स के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन की सुविधा, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स मिलते हैं।

Maruti Alto K10 ex-showroom price

देश के वाहन बाजार में इस कार के बेस मॉडल को 3,99,000 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया गया है। हालांकि इस कार की ऑन रोड इसकी कीमत 4,44,680 रुपये है। अगर आप बाजार से इसे खरीदने जाएंगे। तो आपको लगभग 4.44 लाख रुपये खर्च करने होंगे। लेकिन अगर आप चाहें तो इसे बिना इतने रुपये खर्च किए भी अपना बना सकते हैं। आपको बता दें कि यह कार आकर्षक फाइनेंस प्लान के साथ बाजार में आ रही है। ऐसे में आज हम आपको इस कार पर मिल रहे फाइनेंस प्लान के बारे में डिटेल से बताएंगे। आइये जानते है विस्तार से।

Maruti Alto 35 माइलेज के साथ 48 हजार देकर ले आए घर, यहाँ जाने बेहतर फाइनेंस प्लान

ये भी पढ़े: Vivo ने लॉन्च किया 5,000mAh बैटरी वाला Vivo G2 Smartphone, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स 

Finance Plan

Maruti Alto 35 माइलेज के साथ 48 हजार देकर ले आए घर, यहाँ जाने बेहतर फाइनेंस प्लान। मारुति ऑल्टो के10 (Maruti Alto K10) के बेस मॉडल पर बैंक से आपको 9.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 3,96,680 रुपये का लोन मिल जाता है। इस लोन के मिल जाने के बाद 48 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट के रूप में कंपनी के पास आपको जमा करना होता है। बैंक इस कार को खरीदने के लिए लोन 5 वर्ष यानी कि 60 महीनों की अवधि के लिए देती है और हर महीनें 8,389 रुपये की ईएमआई देकर इसकी पेमेंट करनी होती है। अगर आप चाहें तो इसे फाइनेंस प्लान के जरिए भी अपना बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *