Vivo ने लॉन्च किया 5,000mAh बैटरी वाला Vivo G2 Smartphone, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Vivo G2 Smartphone

Vivo G2 Smartphone: Vivo G2 को Vivo ने G सीरीज के पहले स्मार्टफोन के रूप में पेश कर दिया है। Vivo G2 में 6.56 इंच का HD+ रिजॉल्यूशन वाला LCD डिस्प्ले मिलने वाला है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह Android 13 बेस्ड Origin OS 3 पर रन करता है। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल कैमरा आता है जो रियर में मेन कैमरा के रूप में उपलब्ध है। फ्रंट में यह 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आता है। 

ये भी पढ़े: Bajaj Platina 110 ABS अब नए लुक में पेश , DRL लाइट्स के मिलेंगे ये फीचर्स

Vivo G2 कीमत

Vivo G2 के कीमत की बात करें तो फोन 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए लगभग 14,000 रुपये और यही 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए लगभग 17,700 और 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए लगभग 18,800 रुपये एवं 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 22,500 रुपये में आता है। फोन को कंपनी द्वारा सिंगल डीप सी ब्लैक कलर में लांच किया है। 

Vivo G2 स्पेसिफिकेशन्स

Vivo G2 में 6.56 इंच का HD+ रिजॉल्यूशन वाला LCD डिस्प्ले के साथ आता है। जिसमें 1612 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट दिया है। फोन में डिस्प्ले में कंपनी ने टियरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया है। नॉच में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियर में फोन सिंगल 13 मेगापिक्सल कैमरा आता है जिसके साथ में कंपनी ने LED फ्लैश को भी स्थान दिया है। 

Vivo G2 में प्रोसेसिंग के लिए Dimensity 6020 चिपसेट उपलब्ध है जिसे 8 जीबी तक LPDDR4x RAM की पेअरिंग मिली है। स्टोरेज स्पेस की बात करें तो यह 256 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ मिलता है। इसके अलावा कंपनी ने माइक्रोएसडी कार्ड का स्लॉट भी फोन में दिया है जिसकी सहायता से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। 

ये भी पढ़े :सैमसंग के पॉपुलर स्मार्टफोन Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G की खरीद पर भारी डिस्काउंट ऑफर, जाने डिटेल्स

Vivo G2 में स्मार्टफोन मेकर ने 5,000mAh बैटरी उपलब्ध कराई है जिसके साथ में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम मौजूद है। फोन में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट आता है। इसमें डुअल सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक की कनेक्टिविटी मिलती है। फोन में सिक्योरिटी की बात करे तो इसके लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *