Animal Box Office Collection Day 40 Worldwide: रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ की रिलीज को 6 हफ्ते हो चुके है और आज भी ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. हालांकि, पहले की अपेक्षा फिल्म के डेली कलेक्शन में भारी गिरावट आई है लेकिन इस बीच रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा रिकॉर्ड बना लिया है. साथ ही इस मूवी ने कलेक्शन के मामले में अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. आइये जानते है फिल्म ‘एनिमल’ के 40 दिनों की कमाई के आंकड़े….
यह भी पढ़े: Mahindra XUV300 शानदार फीचर्स के साथ कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू, यहाँ देखे खासियत और बिक्री
बॉक्स ऑफिस पर रच दिया इतिहास
रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने ‘डंकी’ और ‘सालार’ जैसी फिल्में धांसू फिल्मों के बीच भी कमाई की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर जारी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबाकि, रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने दुनियाभर में 900 करोड़ के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. ये 40 दिनों की कमाई के आंकड़े हैं.
हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्मों में ‘एनिमल’ भी शामिल
फिल्म ‘एनिमल’ के जरिए रणबीर कपूर ने ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. साल 2023 में रिलीज हुई हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्मों में अब रणबीर की ‘एनिमल’ भी शामिल हो गई है. इसके अलावा एनिमल रणबीर कपूर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है. वही भारत में भी रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ की कमाई जारी है.
40 दिनों की कमाई के आंकड़े
सैकनिल्क के अनुसार, मूवी ने पिछले 40 दिनों मे भारत में 551.21 करोड़ रुपये की कमाई की है. भारत में एनिमल ने ‘पठान’ और ‘गदर 2’ की कमाई के रिकॉर्ड भी दिए हैं. वही बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख़ खान की फिल्म ‘पठान’ ने 543.05 करोड़ और सनी देओल की ‘गदर 2’ ने 525.45 करोड़ का बिजनेस किया था. हालाकि अब देखना है ‘एनिमल’ शाहरुख खान की ‘जवान’ का रिकॉर्ड तोड़ पाती है कि नहीं जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 643.87 करोड़ का कलेक्शन किया था.
यह भी पढ़े: भारत में मोटोरोला ने लॉन्च किया अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन Moto G34 5G, यहाँ देखे कीमत, फीचर्स और स्पेक्स
रणबीर कपूर ने फैंस का जीता दिल
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने ‘एनिमल’ में अपने एक्शन अवतार से फैंस का दिल जीत लिया है. उन्होंने पहली बार किसी फिल्म में ऐसा खतरनाक एक्शन किया है. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ‘एनिमल’ में एक्टर रणबीर कपूर के अलावा तृप्ति डिमरी, रश्मिका मंदाना अनिल कपूर, जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई है. वहीं, बॉबी देओल फिल्म ‘एनिमल’ में खलनायक का किरदार निभाकर छा गए. इसमें उन्होंने अबरार का निगेटिव किरदार निभाया था.