VinFast : फाइल किया VF3 माइक्रो इलेक्ट्रिक एसयूवी का पेटेंट

VinFast VF3 Electric CAR :

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विनफास्ट ने भारत में VF3 माइक्रो इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए पेटेंट फाइल किया है. हालांकि, पेटेंट एप्लीकेशन का मतलब सीधा मार्केट लॉन्च नहीं होता लेकिन यह निश्चित रूप से इस ओर इशारा करता है कि विनफास्ट भारतीय बाजार की तरफ बढ़ रहा है.कुछ दिन पहले विनफास्ट ने तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया थे और अब इसे लेकर नई जानकारी सामने आई है.

फ्रंट-रियर बंपर और ब्लैक व्हील आर्च के साथ VF3 को टॉल और बॉक्सी लुक मिलता है. रेक्टेंगुलर हेडलाइट्स को ब्लैक्ड-आउट रेडिएटर ग्रिल के भीतर हैं और बीच में कंपनी का लोगो लगा है. इस SUV में 16-इंच के ग्लॉसी ब्लैक स्टील व्हील्स हैं. फिलहाल, विनफास्ट ने इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के बारे में जानकारी नहीं दी है.

VF3 सिंगल फुल चार्ज पर 200 किमी से ज्यादा की रेंज दे सकती है. विनफास्ट VF3 को दो ट्रिम्स- इको और प्लस में सिंगल-मोटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश किया जा सकता है. इसमें 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है.

कुछ ही दिनों पहले विनफास्ट ने तमिलनाडु में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार फैक्ट्री की आधारशिला रखी है. इस प्रोजेक्ट से लगभग 3,500 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है. यह फैक्ट्री करीब 400 एकड़ में फैली होगी. अनुमान है कि यहां हर साल 150,000 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाई जा सकेंगी.

SUV ने कुछ हफ्ते पहले लास वेगास में हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2024 में ग्लोबल डेब्यू किया था. विनफास्ट VF3 इलेक्ट्रिक SUV बेहद कॉम्पैक्ट-बैटरी पावर्ड SUV है. यह 3,190mm लंबी, 1,679mm चौड़ी और 1,620mm ऊंची है. यह MG Comet EV (2,974mm लंबी, 1,505mm चौड़ी और 1,640mm ऊंची ) से थोड़ी लंबी और चौड़ी है लेकिन Tata Tiago EV (3,769mm लंबी, 1,677mm चौड़ी और 1,636mm ऊंची) जितनी बड़ी नहीं है.

ये भी पढ़े :Ravi River: भारत ने पाकिस्‍तान की तरफ जाने वाली ‘धारा’ का मोड़ा मुंह, जानिए कितनी नदियों का विवाद ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *