Kawasaki Ninja ZX-6R: कावासाकी ने भारतीय बाजार में पेश की धांसू स्पोर्ट्स बाइक

Kawasaki Ninja ZX-6R

Kawasaki Ninja ZX-6R: जापानी टू-व्हीलर निर्माता Kawasaki ने भारतीय बाजार में 2024 Kawasaki Ninja ZX-6R पेश की है। नई Ninja ZX-6R में अपडेटेड स्टाइलिंग, नए फीचर्स, बेहतर डायनामिक्स, अपडेटेड पावरट्रेन और बहुत कुछ बेहतरीन दिया गया है। Ninja ZX-6R एक वेरिएंट और दो कलर विकल्प लाइम ग्रीन और मेटालिक ग्रेफाइट ग्रे में उपलब्ध होगा। आइए जानते है 2024 Kawasaki Ninja ZX-6R के बारे में ।

ये भी पढ़े: जनवरी के पहले सप्ताह मे लांच होने वाले है ये शानदार स्मार्टफ़ोन


Kawasaki Ninja ZX-6R की कीमत और उपलब्धता

Kawasaki Ninja ZX-6R की एक्स शोरूम कीमत की बात करे तो यह 11.9 लाख रुपये है। Kawasaki Ninja ZX-6R बाइक की बुकिंग चालू हो चुकी है और इसी महीने के अंत में डिलीवरी शुरू होगी। नई Kawasaki Ninja ZX-6R का मुकाबला Honda CBR 650R और Aprilia RS660 से होगा।


इंजन और पावर

Kawasaki Ninja ZX-6R में एक अपडेटेड लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-फोर, 636 cc इंजन मौजूद है जो कि 122.3 bhp की पावर और 69 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इंजन में नए एग्जॉस्ट हेडर, नया कैम प्रोफाइल और रि-डिजाइन एग्जॉस्ट सिस्टम भी मिल रहा है।

सस्पेंशन की यदि बात करें तो इसके रियर में बॉटम-लिंक यूनी-ट्रैक मोनो-शॉक यूनिट के साथ 41 मिमी शोवा इनवर्टेड फोर्क सेटअप आता है। दोनों प्रीलोड, कम्प्रेशन और रिबाउंड डंपिंग के लिए पूरी तरह एडजेस्टेडबल हैं। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 4-पिस्टन कैलिपर्स के साथ ड्यूल सेमी-फ्लोटिंग 310mm डिस्क और रियर में सिंगल-पिस्टन कैलिपर के साथ सिंगल 220mm पेटल डिस्क उपलब्ध है।

ये भी पढ़े: Vivo Smartphone: वीवो प्रेमियों के लिए खुशखबरी, शानदार फीचर्स वाला धाकड़ जल्द होगा लॉन्च


Kawasaki Ninja ZX-6R के फीचर्स

फीचर्स की बात करे तो बाइक में Kawasaki इंटेलिजेंट एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (KIBS) ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्लिपर क्लच, एक क्विक शिफ्टर, कावासाकी राइडोलॉजी ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक नया TFT फुल-कलर इंस्ट्रूमेंटेशन और राइड मोड में स्पोर्ट, रेन, रोड और कस्टमाइजेबल राइडर मोड सम्मिलित हैं। डिजाइन के मामले में इस बाइक में एक शार्प लुक के साथ रि-डिजाइन हेडलैंप हैं और रियर में सिग्नेचर निंजा सीरीज टेललैंप दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *