Veerangana Durgavati Tiger Reserve: मध्य प्रदेश का सातवां टाइगर रिजर्व घोषित,जानें मध्य प्रदेश के सातवें टाइगर रिजर्व अभयारण्य के बारे में

Veerangana Durgavati Tiger Reserve

Veerangana Durgavati Tiger Reserve: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) को टाइगर स्टेट का दर्जा मिलने के बाद एक और सौगात मिली है. केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद मध्यप्रदेश में अब 7 टाइगर रिजर्व हो गए हैं. नौरादेही, रानी दुर्गावती अभयारण्य को मिलाकर प्रस्तावित नए टाइगर रिजर्व का नाम वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व (Veerangana Durgavati Tiger Reserve) रखा गया है. इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. ये रिजर्व 1414 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के कोर क्षेत्र में है, जिसमें 925.120 वर्ग किलोमीटर बफर क्षेत्र है. जानें मध्य प्रदेश के सातवें अभयारण्य के बारे में- 

ये भी पढ़ें-  World Cup 2023 : क्रिकेट के महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ी खबर आई सामने, इस दिग्गज ने अचानक दिया इस्तीफा

MP को मिली एक और टाइगर रिजर्व की सौगात

नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी की मंजूरी मिलने के बाद मध्य प्रदेश को सातवां टाइगर रिजर्व मिल गया है. सागर के नौरादेही अभयारण्य को अब टाइगर रिजर्व घोषित कर दिया गया है. इसका नाम वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व होगा. नौरादेही अभयारण्य को टाइगर रिजर्व में तब्दील करने की कवायदें जारी हैं. केंद्र सरकार द्वारा केन-बेतवा लिंक परियोजना की स्वीकृति में सागर, दमोह और नरसिंहपुर जिले के करीब 1,41,400 हेक्टेयर वन क्षेत्र को शामिल किया गया है. टाइगर रिजर्व में अन्य कोई नया राजस्व क्षेत्र शामिल नहीं किया गया है. टाइगर रिजर्व के आस-पास के स्थानीय लोगों पर कोई अतिरिक्त प्रतिबंध लागू नहीं किए जाएंगे. इसके अलावा यहां पहले से ही अधिसूचित ईको सेंसेटिव क्षेत्र को शामिल किया गया है.

जानिए नौरादेही अभयारण्य (Veerangana Durgavati Tiger Reserve) के बारे में

MP Tiger Reserve

सागर के नौरादेही अभयारण्य में बड़ी संख्या में जनजीव हैं. इनमें मुख्य रूप से तेंदुआ शामिल हैं. यहां एक समय पर बाघ भी थे, लेकिन संरक्षण नहीं मिलने के कारण वे लुप्त हो गए. वर्तमान में यहां 12 बाघ हैं. बाघों के अलावा यहां चिंकारा, हिरण, नीलगाय, सियार, भेड़िया, लकड़बग्घा, जंगली कुत्ता, रीछ, मगर, सांभर, मोर, चीतल समेत कई वन्य जीव यहां पाए जाते हैं. 

ये भी पढ़ें- MPPSC Recruitment 2023: एमपी में SDM, DSP और डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य पदों पर govt job पाने का बेहतरीन अवसर, देखे नोटिफिकेशन और अप्लाई लिंक

भारत का टाइगर स्टेट है मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश को भारत का टाइगर स्टेट भी कहा जाता है. वर्तमान में एमपी में 785 बाघ हैं. 7 टाइगर रिजर्व के अलावा यहां 5  नेशनल पार्क और 10 सेंचुरी भी हैं. माना जा रहा है कि भविष्य में चीतों के लिए नौरादेही यानी वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व उपयुक्त क्षेत्र रहेगा. आइये आगे जानते है MP के 6 टाइगर रिजर्व कौन-कौन से हैं-

  • कान्हा टाईगर रिजर्व – मंडला/ बालाघाट
  • बांधवगढ टाईगर रिजर्व – उमरिया
  • पन्ना टाईगर रिजर्व – पन्ना
  • पेंच टाईगर रिजर्व – सिवनी
  • सतपुड़ा टाईगर रिजर्व – नर्मदापुरम
  • संजय टाईगर रिजर्व – सीधी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *