Prabhas Nayanthara Upcoming Film: प्रभास नयनतारा: तेलुगु सिनेमा में प्रभास-अनुष्का की जोड़ी जितनी खूबसूरत है, उतनी ही प्रभास-नयनतारा की जोड़ी भी अच्छी है। मालूम हो कि प्रभास-नयनतारा की जोड़ी इससे पहले फिल्म योगी में नजर आई थी. उनकी केमिस्ट्री भी अच्छी है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि ये जोड़ी इतने सालों बाद एक बार फिर साथ काम करने जा रही है. आइये जानते है पूरी खबर.
ये भी पढ़ें- World Cup 2023 : क्रिकेट के महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ी खबर आई सामने, इस दिग्गज ने अचानक दिया इस्तीफा
16 साल बाद साथ नजर आएगी प्रभास-नयनतारा की जोड़ी
#Prabhas and #Nayanthara are pairing together after 16 years for the movie #Kannappa starring #ManchuVishnu as lead
— Daily Culture (@DailyCultureYT) September 23, 2023
They will be seen in the roles of Lord Shiva and Maa Parvati pic.twitter.com/FaRXphjIsm
विस्तार में जाएं तो पता चलता है कि मांचू विष्णु का ड्रीम प्रोजेक्ट ‘कन्नप्पा’ हाल ही में लॉन्च हुआ है। मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन में बनी इस पैन इंडिया फिल्म का निर्माण मोहन बाबू और विष्णु ने संयुक्त रूप से किया है. खबरें थीं कि प्रभास इसमें गेस्ट रोल में नजर आएंगे और वो भी भगवान शिव के रोल में नजर आएंगे. इसके साथ ही मांचू विष्णु ने भी ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है. लेकिन हाल ही में खबर सामने आई है कि फिल्म में नयनतारा काम करेंगी. कहा जा रहा है कि प्रभास शिव के किरदार के विपरीत पार्वती के रूप में नजर आएंगे। अगर ये सच है तो प्रभास-नयनतारा फिल्म योगी के बाद यानी करीब 16 साल बाद एक साथ एक्टिंग करेंगे.
अपकमिंग फिल्म से जुड़ी जानकारी
मालूम हो कि नयन पहले भी कई फिल्मों में अम्मावरी के किरदार में नजर आ चुकी हैं और प्रभावित कर चुकी हैं. यदि यह कन्नप्पा की फिल्म है, तो यह महाकवि धूर्जटी द्वारा लिखित भक्त कन्नप्पा के इतिहास पर बनाई जाएगी। इस बीच, निर्माताओं ने घोषणा की कि फिल्म एक ही शेड्यूल में पूरी की जाएगी। संगीत मणि शर्मा और स्टीफन देवासी द्वारा प्रदान किया जाएगा। साथ ही इस फिल्म की शूटिंग फारेन में होगी.
प्रभास की अपकमिंग फिल्मे
इस बीच, जहां तक प्रभास की फिल्मों की बात है तो वह जल्द ही प्रशांत नील द्वारा निर्देशित सालार के साथ दर्शकों के सामने आने वाले हैं। इसके बाद के कल्कि, स्पिरिट और मारुति के निर्देशन में एक फिल्म के साथ इस प्रोजेक्ट का स्वागत किया जाएगा। हाल ही में नयन शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान में नजर आयी और ये फिल्म भी बहुत बड़ी हिट रही.