अब ब्रांडेड फीचर्स के साथ दमदार इंजन के साथ मिलते है भारतीय बाजार में एसयूवी की डिमांड काफी ज्यादा है। अगर लग्जरी लुक और प्रीमियम फीचर्स से लैस एसयूवी भी हो तो लोग बिना सोचे-समझे उसकी ओर आकर्षित हो जाते हैं। ऐसे में सभी कंपनियां इस सेगमेंट में लग्जरी गाड़ियां पेश करने में लगी हुई हैं। गांव की कच्ची सड़कें हो या शहर के हाइवे सभी सड़कों पर सरपट दौड़ती है कार को पेश कर दिया गया है. इस एसयूवी में आपको प्रीमियम लुक के साथ ब्रांडेड फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। तो आइये जानते हैं Toyota Hyryder के धांसू फीचर्स और कीमत के बारे में –
Toyota Hyryder Mini Fortuner के फीचर्स
आपको इस कार में कई फीचर्स एडवांस में देखने को मिल जाते हैं इस Toyota Hyryder एसयूवी में आपको 10.25 inch का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का tuchscreen इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल का रप्ले कनेक्टिविटी, 360 डिग्री cemera, रियर डिस्क ब्रेक और कई सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलने वाले है
ये भी पढ़ें अब Bolero मार्केट बंद करने आ गई,नए भौकाली लुक में Tata Sumo, पॉवरफुल इंजन के साथ
Creta की हेकड़ी निकाल देगी Toyota की मिनी Fortuner, शक्तिशाली इंजन के साथ मिलते है झक पक फीचर्स
TToyota Hyryder Mini Fortuner सुरक्षा विशेषताएं
यदि बात करे इस कार में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण, टायर दबाव निगरानी प्रणाली, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर शामिल हैं।
Toyota Hyryder Mini Fortuner इंजन
आपको इस Toyota की इस धांसू SUV में आपको को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश है। इसके पहले इंजन में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 103 HP की पावर और 137 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस के दूसरे इंजन में 1.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 115 हॉर्सपावर जेनरेट करेगा। यह141 Nmपावर और 141 Nmटॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
ये भी पढ़ें केवल 6 लाख की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं ये शानदार Nissan की SUV कार, मिलेंगे शानदार फीचर्स
Toyota Hyryder Mini Fortuner की कीमत
भारतीय मार्किटमें कीमत इस गाड़ी की कीमत 11.14 लाख रुपये से 20.19 लाख रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली में है। भारतीय बाजार में इसे चार वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके अलावा यह 7 बेहतरीन मोनोटोन और 4 डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ है