प्रोटीन में चिकन का बाप है ये हरा पाउडर, बनाकर छोड़ेगा तगड़ा, हड्डियों में भर जाएगी ताकत

मांसपेशियों और हड्डियों के लिए प्रोटीन बहुत ही अहम होता है. इसकी कमी के कारण शरीर बस एक कमजोर हड्डियों का ढांचा मात्र बनकर रह जाता है. इसलिए जिम ट्रेनर बॉडी बनाने के लिए खाने में ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन खाने का सुझाव देता है. बॉडी में प्रोटीन की डिमांड को डाइट के जरिए ही पूरा करना होता है, क्योंकि इसे शरीर खुद नहीं बना पाता है. वैसे तो शाकाहारी फूड्स की तुलना में अंडे-चिकन में सबसे ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है. लेकिन एक सी-फूड ऐसा भी है जो नॉनवेज से ज्यादा प्रोटीन से भरपूर होने के साथ ही वेजिटेरियन भी है. 

शाखाहारी फूड :

स्पिरुलिना समुद्र में उगने वाला एक तरह का शैवाल है, जिसमें प्रोटीन की मात्रा नॉनवेज से भी ज्यादा होती है. साथ ही इसमें एंटी कैंसर गुण भी होता है. इतना ही नहीं अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले एस्टेरॉयड भी प्रोटीन की पूर्ति के लिए स्पिरुलिना से तैयार डाइटरी सप्लीमेंट का सेवन करते हैं. 

अंडे- चिकन :

चिकन को प्रोटीन की भरपूर मात्रा की वजह से ज्यादा ताकतवर फूड की कैटेगरी में रखा जाता है. लेकिन स्पिरुलिना में इससे ज्यादा प्रोटीन भरा होता है. 100 ग्राम स्पिरुलिना में 57.5 ग्राम होता है. जबकि 100 ग्राम चिकन में सिर्फ 27 ग्राम और उबले हुए अंडे में 13 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है.

स्पिरुलिना से बनेगी बॉडी :

प्रोटीन से भरपूर होने के कारण स्पिरुलिना का इस्तेमाल एथलीट और बॉडी बिल्डर भी करते हैं. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्टेमिना को तेजी से बढ़ाने के लिए भी जाना जाता है.

खून की कमी दूर :

स्पिरुलिना में रेड ब्लड सेल्स और हीमोग्लोबिन बढ़ाने की शक्ति होती है. इसे एनिमिना में खाना बेहद असरदार साबित हो सकता है.

एंटी कैंसर फूड :

स्पिरुलिना में एंटी कैंसर गुण होते हैं. इसके सेवन से कुछ तरह के कैंसर से बचने में मदद मिल सकती है. ऐसे में इसे डाइट में शामिल करना बहुत ही फायदेमंद होता है.

स्पिरुलिना खाने का तरीका :

स्पिरुलिना पाउडर, गोलियों और कैप्सूल के रूप में उपलब्ध है. इसे पानी या जूस, सॉस, फल या सलाद जैसे अन्य खाद्य पदार्थों में मिलाया जा सकता है. सुबह के समय इसका सेवन मुख्य रूप से फायदेमंद होता है. 

ये भी पढ़े : इंडियन इलेक्ट्रिक सेगमेंट में उछाल कूद करने आ गई BGauss RUV 350 स्कूटर, दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे चुलबुले फीचर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *