जबरदस्त कैमरा और स्टाइलिश लुक से लुभाने आ रहा Tecno Spark Go (2024) का स्मार्टफोन, देखे लीक डिटेल्स

Tecno Spark Go (2024)

Tecno Spark Go (2024): स्मार्टफोन बाजार में जल्द ही एक नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go (2024) लॉन्च किया जाएगा। Tecno यह लेटेस्ट फोन Tecno Spark Go (2023) की जगह लेगा। भारतीय बाजार में इस फ़ोन को जनवरी महीने में लॉन्च किया जाएगा। लीक्स के अनुसार, Tecno का यह लेटेस्ट फोन Tecno Spark Go (2024) एक ही वेरिएंट में आएगा जो 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। वही इसकी कीमत भी 6,999 रुपये होने की उम्मीद है। ऐसे में आइये आपको बताते है इस स्मार्टफोन की डिटेल।

ये भी पढ़े Hero Splendor Plus आधुनिक फीचर्स और ज्यादा माइलेज माइलेज के साथ ले आए घर, रोड पर होगा आपका राज

Tecno Spark Go (2024) के संभावित स्पेक्स

लीक्स के अनुसार, Tecno Spark Go (2024) फोन में 6.6 इंच का एलसीडी एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। जो 1600 x 900 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आ सकता है। इस नए वेरिएंट की बात करें तो इसमें Unisoc T606 SoC और 128GB स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही इसमें स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया जा सकता है। फोन मेंसाइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इस फ़ोन को एक ही वेरिएंट 4 जीबी रैम जिसे और 4 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। और 128 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध कराया जाएगा। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

ये भी पढ़े 27 के माइलेज वाली सस्ती 7 सीटर MPV ने मचाई गदर, दमदार इंजन और शानदार माइलेज के साथ करें फैमिली संग सफर

कैमरा सेटअप और बैटरी

लीक्स के अनुसार, Tecno Spark Go (2024) फोन को ड्यूल कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है। इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेंसर मौजूद होगा जिसका पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी मौजूद होगा। वहीं इसमें एक AI सेंसर भी हो सकता है। इसके साथ ही एलईडी फ्लैश भी मिलने की उम्मीद है। वही बैटरी के बारे में बात करे तो इस फोन में 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है जो यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है।

संभावित कीमत और कलर

Tecno का यह लेटेस्ट फोन गो वर्जन होगा जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित HIOS 13 पर काम कर सकता है। लीक्ड फोटोज के मुताबिक, यह लेटेस्ट फोन ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और येलो कलर में उपलब्ध किया जाएगा। वही इसकी कीमत 6,999 रुपये होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *