Samsung : 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरे के साथ आया किफायती फोन,सैमसंग गैलेक्सी M14 लॉन्च इन इण्डिया

सैमसंग गैलेक्सी M14 लॉन्च इन इण्डिया :

इसमें FHD+ डिस्प्ले है और ये Qualcomm प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 6GB तक रैम मिल सकती है और इसकी बैटरी 5000 mAh की है. Samsung ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M14 4G लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन अभी वेबसाइट पर ही लिस्ट किया गया है और इसकी कीमत भी बताई गई है.

सैमसंग गैलेक्सी M14 लॉन्च प्राइस :

Samsung Galaxy M14 दो मॉडल में आता है फिलहाल ये फोन सिर्फ ऑनलाइन अमेजन पर मिल रहा हपहला 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला जिसकी कीमत 8,499 रुपये है और दूसरा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला जिसकी कीमत 11,499 रुपये है. ये फोन दो रंगों – आर्कटिक ब्लू और सैफायर ब्लू में उपलब्ध है.

सैमसंग गैलेक्सी M14 विशेष विवरण :

इस फोन में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर लगा है जो अच्छी परफॉर्मेंस देता है. ये फोन दो मॉडल में आता है – पहला 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला और दूसरा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला.Samsung Galaxy M14 में 6.7 इंच की बड़ी और साफ स्क्रीन है और ये 90Hz refresh rate के साथ आता है, मतलब स्क्रॉल और गेमिंग ज्यादा स्मूथ होगा. आप मेमोरी कार्ड लगाकर स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं.

ये फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसपर Samsung की अपनी One UI 5.1 भी दी गई है. कंपनी ने यह भी बताया है कि इस फोन को दो साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे.

Body : जानना है बेहद जरूरी,आपकी बॉडी में चार हार्मोंस हैं जो आपको रखते है…

सैमसंग गैलेक्सी M14 कैमरा &बैटरी :

सेल्फी के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जो पावर बटन के बगल में है. साथ ही इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.ये फोन दो सिम कार्ड सपोर्ट करता है और इसकी पिछली तरफ तीन कैमरे हैं – एक 50MP का मेन कैमरा, एक 2MP का डेप्थ सेंसर और एक 2MP का मैक्रो सेंसर.

ये भी पढ़े : Body : जानना है बेहद जरूरी,आपकी बॉडी में चार हार्मोंस हैं जो आपको रखते है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *