Samsung Galaxy A05s स्मार्टफोन 18 अक्टूबर को इंडिया में होगा लॉन्च

Samsung Galaxy A05s Smartphone: सैमसंग कंपनी ने घोषणा की है कि वो जल्द ही Samsung Galaxy A05s फोन लॉन्च करेगी, जिसकी कीमत 21000 रुपये के आसपास होगी. साथ ही कंपनी के इस फ़ोन Samsung Galaxy A05s में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 4500mAh की दमदार बैटरी मिलेगी. इस स्मार्टफोन में कंपनी इमप्रूव कैमरा सेटअप और बेहतरीन परफॉर्मेस वाला प्रोसेसर देगी. अगर आप Galaxy A05s की लॉन्चिंग डेट और इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जानना चाहते हैं, तो यहां हम आपको डिटेल में बता रहे हैं. आइए जानते हैं।

ये भी पढ़ें Tiger 3 Trailer Release: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 का दमदार ट्रेलर रिलीज

Samsung Galaxy A05s के स्पेसिफिकेशन

आपको बता दें Samsung Galaxy A05s फोन कंपनी के ही Samsung Galaxy A05 फोन का अपग्रेड वर्जन है.वही स्पेसिफिकेशन की बात तो, Samsung Galaxy A05s में कंपनी स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर देगी जो इसकी परफॉर्मेंस को बेहतर करती है. Snapdragon 680 की मदद से आप इस फोन में मल्टी टॉस्किंग कर सकते हैं. वहीं सैमसंग का ये फोन रेफिंड बिल्ट फिनिश के साथ आएगा जो सैमसंग गैलेक्सी का सिग्नेचर स्टाइल है. साथ ही इसके कुछ स्पेसिफिकेशन Galaxy A05 से मैच करेंगे.

Samsung Galaxy A05s कैमरा

Samsung Galaxy A05s को लेकर सैमसंग का दावा है कि इसमें 50MP का प्राइमरी शूटर Vivid और बेहरतीन पिक्चर लो लाइट में भी कैप्चर कर सकता है. इसके साथ ही फोन में 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 13MP का फ्रंट फेसिंग शॉर्प कैमरा मिलेगा.

ये भी पढ़ें Mahindra Bolero Neo मॉडर्न लुक के साथ देखे इसके इंजन और फीचर्स के बारे में

Samsung Galaxy A05s की कीमत और लॉन्चिंग?

सैमसंग का ये दमदार फोन 18 अक्टूबर को इंडिया में लॉन्च होगा. सैमसंग के इस फोन की कीमत 21,000 रुपये के आसपास होगी. वहीं Samsung Galaxy A05s फोन तीन कलर ऑप्शन ग्रीन, लाइट वॉयलेट और ब्लैक कलर में पेश किया जाएगा. साथ ही Samsung Galaxy A05s फोन फेस्टिव सीजन में लॉन्च हो रहा है, ऐसे में सैमसंग के इस फोन को बेहतर रेस्पॉस मिलने की संभावना है. 

लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए जुड़िए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से

WhatsApp groupclick hare

Leave a comment