Samsung Comparison : Galaxy A55 vs Galaxy A34 दोनों में कौन-सा फोन है बेहतर?

Samsung की गैलेक्सी सीरीज के फोन  Galaxy A55 और Galaxy A34 दोनों ही एक जैसे दिखते हैं. लेकिन अगर इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो उनमें काफी अंतर देखने को मिलता है. यूजर्स भी दोनों फोन की डिजाइन को देखकर समझ नहीं पाते हैं कि कौन-सा फोन उनके लिए सही साबित होगा.  

तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि Galaxy A55 और Galaxy A34 के स्पेसिफिकेशन और कीमत में क्या अंतर है.  

परफॉरमेंस :

कंपनी ने Galaxy A55 में Exynos 1480 प्रोसेसर लगाया है. इसके अलावा डिवाइस में 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिल रहा है. वहीं Galaxy A34 में कंपनी ने MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया हुआ है. फोन में  8GB रैम के साथ 128GB के साथ साथ 256GB का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. 

सॉफ्टवेयर :

कंपनी ने सॉफ्टवेयर के मामले में दोनों डिवाइस को एक जैसा रखा है. दोनों ही फोन्स में Android 14 पर आधारित OneUI 6.1 का सपोर्ट मिलता है.

बैटरी :

Samsung ने गैलेक्सी सीरीज के दोनों फोन्स A55 और A34 में 25W की फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी दी हुई है. 

कैमरा :

दोनों ही फोन्स में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया हुआ है. Galaxy A55 में  50MP+12MP+5MP का कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें  50MP कैमरा के अलावा अल्ट्रावाइड ऐंगल और मैक्रो लेंस दिया हुआ है. सेल्फी के लिए इसमें फ्रंट में 32MP का कैमरा बी दिया हुआ है. 
वहीं  Galaxy A34 में 48MP+8MP+5MP का कैमरा सेटअप दिया हुआ है. इसमें 48MP का मेन कैमरा एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 5MP का मैक्रो लेंस मिलता है.

डिस्पले :

कंपनी ने दोनों ही फोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ 6.6-इंच की Super AMOLED डिस्पले दी हुई है. Galaxy A55 में Gorilla Glass Victus+ लगाया गया है तो वहीं Galaxy A34 में Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन मिलता है.

कीमत :

Galaxy A55 की ऑनलाइन कीमत 43,498 रुपये हैं. त वहीं Galaxy A34 आपको 22,999 रुपये की कीमत में मिलेगा. दोनों ही फोन्स में कुछ चीजों में समानता है तो कुछ चीजों में काफी अंतर हैं. अब आपको अपना बजट देखने के बाद फैसला लेना होगा कि आपके लिए कौन-सा फोन सही रहेगा. 

ये भी पढ़े : Raksha Bandhan 2024 : रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगा, अभी से जान ले राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *