PM Kisan Beneficiary Status देखने की प्रक्रिया और योजना का लाभ लेने के लिए जरुरी दस्तावेज

PM Kisan Beneficiary Status

PM Kisan Beneficiary Status: भारत के किसानों को प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, और इस योजना के तहत सभी किसानों को 6,000 रुपए की राशि 3 किस्तों में साल भर में प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अभी तक कई करोड़ किसानों को लाभ दिया जा चुका है।

पीएम किसान स्टेटस से संबंधित सारी जानकारी

आप भी अगर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं, और आप पीएम किसान स्टेटस (PM Kisan Status) के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आज हम आपको इस लेख में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के स्टेटस को चेक करने की विधि बताने वाले है, और साथ-साथ इस योजना से संबंधित सारी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे, आइये जानते है इसके बारे में।

ये भी पढ़े: Tecno SPARK GO 2024: 7 हजार से कम कीमत में आया टेक्नो का धांसू स्मार्टफोन, देखे खास फीचर्स

PM Kisan Samman Nidhi Yojana लेटेस्ट अपडेट्स

आपको बता दें कि प्रधामंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त 15 नवम्बर 2023 को जारी कर दी गयी है एवं सरकार ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए दी है. पीएम किसान के लाभार्थियों को यह सलाह दी जाती है, कि वे अब अगली किस्त के जारी होने से पहले पीएम किसान ई-केवाईसी (PM Kisan e-KYC) या करेक्शन आदि जरुर जल्द से जल्द करवा लें, ताकि वे इस बार भी योजना की किस्त लेने से वंचित ना हो जाएं. इसके अलावा किसान पीएम किसान लाभार्थी स्टेटस (PM Kisan Beneficiary Status) जरुर चेक कर लें, इससे उन्हें पता चल जाएगा कि उनका नाम PM Kisan लाभार्थी सूची में है या नहीं है।

ये भी पढ़े: MG Gloster Facelift: एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट टोयोटा फॉर्च्यूनर को देगी कड़ी टक्कर

PM Kisan Status देखने की सम्पूर्ण प्रक्रिया

अगर आप पीएम किसान लाभार्थी है और आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली क़िस्त का इंतजार है, और आप जानना चाहते हैं, कि आपको इस बार इस योजना के तहत मिलने वाला आर्थिक लाभ मिलेगा या नहीं, तो आप पीएम किसान लाभार्थी स्टेटस और पीएम किसान लाभार्थी सूची (PM Kisan Beneficiary List ) जरुर देखें, यहाँ देखे पूरी प्रक्रिया-

  1. सबसे पहले PM Kisan Samman Nidhi Yojana की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करें.
  2. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने PM Kisan योजना का ऑनलाइन पोर्टल खुल जाएगा.
  3. इसके बाद यहाँ आप होमपेज पर मौजूद ‘Know Your Status‘ के विकल्प पर क्लिक कर दें.
  4. इसके बाद अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जहाँ आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा तथा OTP को दर्ज करें.
  5. आप अपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी स्टेटस को देख सकते हैं.

PM Kisan Beneficiary List Village Wise

अगर आप पीएम किसान लाभार्थी है और आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली क़िस्त का इंतजार है, और आप जानना चाहते हैं, कि आपको इस बार इस योजना के तहत मिलने वाला आर्थिक लाभ मिलेगा या नहीं, तो आप पीएम किसान लाभार्थी सूची ग्रामवार (PM Kisan Beneficiary List Village Wise) चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन करना पड़ेगा, यहाँ देखे पूरी प्रक्रिया-

  1. सबसे पहले आप PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
  2. इसके बाद अब होमपेज पर मौजूद आप FARMERS CORNER सेक्शन में Beneficary List के विकल्प पर क्लिक कर दें.
  3. अब इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपसे कुछ बेसिक डिटेल्स जैसे- राज्य, जिला, तहसील, ब्लाक, और गाँव, का चुनाव करें.
  4. सारी जानकारी दर्ज करके अब आप गेट रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक कर दें,
  5. इसके बाद आपके सामने उस गाँव की लाभार्थी सूची जाएगी, और आप यह चेक कर सकते हैं, कि आपका नाम इसमें है, या नहीं है.
  6. अगर आपका नाम इस सूची में नहीं है, तो आप PM किसान हेल्पलाइन पर संपर्क करके इसके बारे में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं.

PM Kisan Registration की पूरी प्रक्रिया

अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है, तो जल्दी से आवेदन कर लें, आवेदन प्रक्रिया बेहद ही सरल है, नीचे आवेदन प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है. ऐसे में आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर प्रक्रिया पूरी कर सकते है.

  1. PM Kisan Registration करने के लिए सबसे पहले PM Kisan Samman Nidhi Yojana की आधिकारिक वेबसाइट – https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
  2. इसके बाद अब आवेदक के सामने होमपेज खुल जाएगा.
  3. इसके बाद होमपेज पर New Farmer Registration का विकल्प मिलेगा, इस विकल्प पर आप क्लिक कर दें.
  4. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको 2 विकल्प देखने को मिलेंगे:
  • Rural Farmer Registration: यह विकल्प उन नागरिकों के लिए है, जो ग्रामीण क्षेत्रों के किसान हैं.
  • Urban Farmer Registration: यह विकल्प उन नागरिकों के लिए है, जो नगरीय क्षेत्रों के किसान हैं.
  1. इसके बाद अब आप अपने रजिस्ट्रेशन के प्रकार को चुनकर इस पेज पर आधार नंबर, वैध मोबाइल नंबर, राज्य, और कैप्चा को दर्ज करें.
  2. इसके बाद उपरोक्त विवरणों को दर्ज करने के बाद अब SEND OTP पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद अब आपके आधार कार्ड के सत्यापित नंबर पर एक OTP आएगा, इसे दर्ज करके सबमिट करें.
  4. इसके बाद अब आपके सामने PM Kisan Registration Form खुल जाएगा.
  5. अब आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स भलीभांति भर देनी है, यहाँ आपसे खतौनी आदि की जानकारी मांगी जाएगी, इन दस्तावेजों को आप भलीभांति अपलोड कर दें, और नीचे दिए गए सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें.
  6. इसके बाद आपको एक किसान आईडी प्रदान की जाएगी, और अब कुछ दिनों तक आपके द्वारा सबमिट की जाने वाली जानकारी का परीक्षण किया जाएगा, और इसके बाद आपका नाम PM Kisan लाभार्थी सूची में जोड़ दिया जाएगा.
  7. इसके अलावा आवेदक चाहें तो पीएम किसान आवेदन स्थिति (PM Kisan Application Status) भी देख सकते हैं, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है.

PM Kisan Application Status कैसे चेक करे?

आपने अगर हाल ही में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन किया है, और आप अपने आवेदन की स्थिति को देखना चाहते हैं, तो नीचे इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है:

  1. सबसे पहले आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट – https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। होम पेज पर आपको फार्मर कॉर्नर में “Status of Self Registered Farmer/ CSC Farmers” के विकल्प पर क्लिक कर दें.
  3. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां आपसे आपका आधार नंबर और इमेज वेरिफिकेशन के लिए कहा जाएगा.
  4. सभी जानकारी दर्ज करके आप Search के विकल्प पर क्लिक कर दें.
  5. इसके बाद आपके सामने आपके आवेदन स्थिति आ जाएगी, यहाँ आप पता लगा सकते हैं, कि आपका आवेदन अभी तक अप्रूव हुआ है, या नहीं, तथा इसमें कितना समय लगेगा.

ये भी पढ़े: Maruti Suzuki Swift 2024: देश की सबसे भरोसेमंद कारों में से एक Maruti Swift का कैसा होगा लुक?

पीएम किसान ऐसे कराएं ई-केवाईसी

  1. पीएम किसान मोबाइल ऐप द्वारा फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से ई-केवाईसी करा सकते हैं. पीएम किसान मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.
  2. किसान CSC (Common Service Centre) के द्वारा बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के माध्यम से ई-केवाईसी (e-KYC) करवा सकते हैं.
  3. किसान pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर जाकर OTP के माध्यम से भी ई-केवाईसी करा सकते हैं.

योजना का लाभ लेने के लिए जरुरी दस्तावेज?

अगर आप अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं ले पाए हैं और इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक, हैं, जिसमें बैंक अकाउंट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज़ फोटो, मोबाइल नंबर, खाता खतौनी नंबर, आदि दस्तावेज शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *