Singhara ki Kheti: सिंघारे की खेती से होगा तगड़ा मुनाफा, जाने लागत और आमदनी

Singhara ki Kheti: आज हम बात कर रहे सिंघारे की खेती के बारे में जाहिर है कि सिंघारा एक जलीय पौधा है, जिसे तालाबों और पोखरों में उगाया जाता है. भारत में सिंघारे की हरी, लाल और बैंगनी रंग की किस्में पाई जाती है, लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो हरे-लाल रंग की मिश्रित किस्म से अच्छा उत्पादन मिल जाता है. वैसे तो मुख्यरूप से बिहार में ही सिंघारे की खेती होती है. लेकिन पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा और झारखंड के कुछ इलाकों में भी इसका उत्पादन लिया जाता है.

ये भी पढ़े नई लग्जरी कार में घूमती नजर आई जैकलीन फर्नांडिस, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

जाने सिंघारे की खेती के बारे

सिंघारा की खेती अभी तक सिर्फ तालाब या पोखर में ही की जाती थी. लेकिन किसान चाहें तो नई तकनीकों और कृषि वैज्ञानिकों की सलाह पर अब जमीन पर खाद और मिट्टी के साथ सिंघारा उगा सकते हैं. इसके लिये खेतों में 3-4 फुट ऊंची मेड बनायें और इसमें 2-3 फुट तक पानी भर दें. इस तकनीक से खेती करने के लिये मानसून का मौसम सबसे बेहतर माना जाता है, क्योंकि अलग से पानी का खर्च नहीं होता और फसल की बढ़वार भी जल्दी हो जाती है. 

सिंघारे की उन्नत किस्में

Singhara ki Kheti

मोटा मुनाफा लेने के लिये सिंघारे की खेती में अच्छी किस्मों का इस्तेमाल करना चाहिये. सिंघारा की कुछ रोग रोधी किस्मों में लाल चिकनी गुलरी, लाल गठुआ, हरीरा गठुआ और कटीला किस्में मशहूर हैं. सिंघारा की इन किस्मों से खेती करने पर फसल 120-150 दिनों पर पककर तैयार हो जाती है. पानी में इसकी खेती के लिये कम से कम 2-3 फुट पानी होना जरूरी है.

ये भी पढ़े Vivo Y78t : गदर मचाने आया Vivo का धांसू कैमरा वाला स्मार्टफोन, डिजाइन देखकर आ जाएगा दिल, जानिए फीचर्स

सिंघारा का उत्पादन

पानी के खेत या तालाब में एक हैक्टेयर सिंघारा की खेती करने पर करीब 80-100 क्विंटल तक का उत्पादन लिया जा सकता है. वहीं खाद और मिट्टी के साथ भी सिंघाड़ा की खेती करने पर 17-20 क्विंटल प्रति हैक्टेयर तक उपज ले सकते हैं.

सिंघारा की आमदनी

बात करें इसके बाजार भाव की एक किलो सिंघाड़ा करीब 35-40 रुपये तक की कीमत पर बेचा जाता है. सिंघाड़े की फसल से अतिरिक्त आमदनी लेने के लिये तालाब में मखाना की खेती और मछली पालन भी किया जा सकता है. इस तरह से सिंघाड़ा की सह-फसली खेती करने पर सालभर में ही 4-5 लाख की आमदनी हो जाती है.

लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए जुड़िए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से

WhatsApp groupclick hare

Leave a comment