Nothing Phone 2a जल्द होगा लॉन्च, जानिए क्या रहेगी कीमत

Nothing Phone 2a

Nothing Phone 2a: Nothing कंपनी ने आखिरकार अपने नए Phone (2a) के लॉन्च की पुष्टि की, हालांकि अभी लॉन्च की तारीख सामने नहीं आयी है. लेकिन जल्द ही ये नया स्मार्टफोन पेश होगा. इसके अलावा, कंपनी ने जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाले CMF Buds और CMF Neckband Pro प्रोडक्ट्स की भी जानकारी दी है. फिलहाल इन प्रोडक्ट्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन कुछ लीक्स से कुछ फीचर्स का अंदाजा लगाया जा रहा है. आइए जानते हैं Nothing Phone 2a के बारे में…..

ये भी पढ़े: Tata Nexon CNG: टाटा मोटर्स भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में टाटा नेक्सॉन का सीएनजी मॉडल करेगी पेश

कीमत होगी कम

नथिंग कंपनी ने अभी Phone (2a) के फीचर्स के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी है, सिर्फ यही बताया है कि इसमें पिछले Nothing Phone (2) के कुछ अच्छे फीचर्स मिलेंगे. इसका मतलब निकला जा सकता है कि Phone (2a) पिछले वाले का थोड़ा कम दमदार वर्जन होगा. इसकी कीमत भी निश्चित रूप से पिछले फोन से कम ही होने की उम्मीद है .

क्या कहा कंपनी ने?

कंपनी का कहना है कि Phone (2a) को यूजर्स की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है, ताकि उन्हें दैनिक जीवन के इस्तेमाल में बेहतरीन अनुभव मिले. इसमें Nothing की सारी खूबियां और बेहतरीन डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है. Nothing के इस Phone (2a) को ‘एयरोडैक्टाइल’ नाम दिया गया है. इसमें Phone (2) के कुछ शानदार फीचर्स मिलेंगे, और साथ ही ये हर मामले में Phone (1) से बेहतर होगा.

ये भी पढ़े: Royal Enfield Bullet 350 में दो नए कलर ऑप्शन किए गए पेश, जिनकी कीमत और खासियत आप भी देखें

कीमत होगी 40 हजार से कम

Nothing Phone (2) की भारत में शुरुआती कीमत 44,999 रुपये रखी गयी थी. लेकिन, Phone (2a) की कीमत 40,000 रुपये से कम रहने की उम्मीद जताई जा रही है, और यह 35,000 रुपये से भी कम ही होनी चाहिए क्योंकि पुराना फोन अभी 36,999 रुपये की कम कीमत पर मिल रहा है.

Nothing कंपनी ने अपने नए फोन के नाम के अलावा, ‘Glyph Developer Kit’ पेश करने की भी अनाउंसमेंट की है. ये टूल दूसरे कंपनियों के Android ऐप्स को Nothing Phone (2) के बेहतरीन ‘Glyph Interface’ को कंट्रोल करने की अनुमति देगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *