मोंटी देसाई :
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर होगा. 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. एक टीम ऐसी है जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बड़ी-बड़ी टीमों को चौंका सकती है. नेपाल की टीम इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत तेजी से उभर रही है. टी20 फॉर्मेट की बात करें तो यह टीम और भी खतरनाक हो जाती है. नेपाल क्रिकेट टीम की कोचिंग इन दिनों मोंटी देसाई कर रहे हैं. मोंटी देसाई का भारत से बहुत गहरा नाता है.
कौन हैं मोंटी देसाई ?
मोंटी देसाई का पूरा नाम मृगांग देसाई है. मोंटी देसाई का जन्म महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था. मोंटी देसाई ने अपने कोचिंग करियर की शुरुआत आंध्र क्रिकेट टीम के साथ की. मोंटी देसाई ने रणजी ट्रॉफी के 2018-19 सीजन में आंध्र क्रिकेट टीम की कोचिंग की थी. मोंटी देसाई कनाडा टीम के हेड कोच का पद भी संभाल चुके हैं. मोंटी देसाई अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच भी रह चुके हैं. इतना ही नहीं वह IPL में कई टीमों के साथ काम कर चुके हैं. मोंटी देसाई को कोचिंग में बहुत लंबा अनुभव है. मोंटी देसाई को साल 2023 में नेपाल क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया था.
अफगानिस्तान को बनाया :
जब अफगानिस्तान ने 2018 में ICC वर्ल्ड कप के क्वालीफायर में जीत दर्ज कर 2019 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया था तो उसके पीछे मोंटी देसाई का बहुत बड़ा हाथ था. मोंटी देसाई तब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच थे. मोंटी देसाई ने युद्धग्रस्त देश के क्रिकेट को बेहतर बनाने में बड़ा रोल निभाया था. मोंटी देसाई ने 2008 से 2015 तक आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए सहायक कोच और हेड स्काउट के रूप में काम किया. राजस्थान रॉयल्स छोड़ने के बाद देसाई ने अगले दो आईपीएल सीजन के लिए गुजरात लॉयंस के लिए परफॉर्मन्स कोच के रूप में काम किया था.Pakistan : फिर से तीन जजों को मिली धमकी, एंथ्रेक्स पाउडर से कौन पाकिस्तान के जजों की लेना चाहता है?
नेपाल क्रिकेट टीम की कोचिंग :
मोंटी देसाई नेपाल क्रिकेट टीम के हेड कोच हैं और इस छोटे से देश को वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. मोंटी देसाई को 2015 आईसीसी वर्ल्ड टी20 क्वालीफायर में बल्लेबाजी कोच के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान नेपाल की सीनियर टीम के साथ काम करने का अनुभव है.यह मोंटी देसाई के लिए एक अद्भुत क्षण था,
जब उन्हें साल 2023 में भारत के पड़ोसी देश नेपाल क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया गया था. मोंटी देसाई की कोचिंग में नेपाल क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई किया है.
ये भी पढ़े : Pakistan : फिर से तीन जजों को मिली धमकी, एंथ्रेक्स पाउडर से कौन पाकिस्तान के जजों की लेना चाहता है?