MASHROOM VITAMIN D : इसके पीछे का लॉजिक, धूप में रखने से मशरूम में बढ़ जाती है विटामिन-डी की मात्रा

मशरूम विटामिन डी :

लेकिन आज हम एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे मशरूम की पौष्टिकता कई गुना बढ़ जाती है. मशरूम आज के समय का सबसे लजीज फूड प्रोडक्ट में से एक है. अक्सर पार्टी फंक्शन ये घर पर भी मशरूम को स्पेशल डिश के तौर से बनाया जाता है. वैसे तो मशरूम अपने आप में ही बहुत पौष्टिक होता है

विटामिन-डी का सबसे अच्छा स्त्रोत :

जब हम धूप में बैठते हैं, तो हमारी त्वचा में मौजूद कैमिकल सूरज की रोशनी में मौजूद यूवी किरणों के संपर्क में आकर विटामिन-डी का उत्पादन करता है, जो अगर सीमित मात्रा में लिया जाए तो हमारे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ये तो सबको पता है कि सूर्य की रोशनी विटामिन-डी का सबसे अच्छा स्रोत है.आज के भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास धूप लेने का समय नहीं रहता है, ऐसे में बहुत बार शरीर में विटामिन – डी कमी हो जाती है. 

मशरूम को धूप :

आइए जानते हैं इसके पीछे का क्या लॉजिक है.मशरूम को धूप में रखने से इसमें विटामिन – डी कई गुना बढ़ जाता है. विटामिन-डी हड्डियों, दांतों और मांसपेशियों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है. इसको विटामिन के पावर हाउस के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

लॉजिक :

तो सूर्य की UV किरणें ergosterol को vitamin D2 में बदल देती हैं. Vitamin D2 एक प्रकार का विटामिन-डी है जो शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है.नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार मशरूम में ergosterol नामक एक कम्पाउंड होता है. जब मशरूम को धूप में रखा जाता है,

मशरूम को कितनी :

मशरूम को धूप में रखने का सबसे अच्छा समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच है. मशरूम को धूप में 30 मिनट से 2 घंटे तक रखा जा सकता है.

धूप में मशरूम :

मशरूम को धूप में ज्यादा देर न रखें, नहीं तो वे खराब हो सकते हैं.
मशरूम को पलट-पलट कर रखें ताकि सभी तरफ से धूप

Covid-19 : एक्सपर्ट ने माना- कोरोना वायरस कर सकता है दिल को खराब

मशरूम को धूप में रखने से पहले अच्छी तरह से धो लें.
मशरूम को एक पतली परत में फैलाकर धूप में रखें.

ये भी पढ़े : Covid-19 : एक्सपर्ट ने माना- कोरोना वायरस कर सकता है दिल को खराब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *