The Buckingham Murders First Poster Released: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की आगामी फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ का पोस्टर रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में एक्ट्रेस चीखती चिल्लाती और बेबस नजर आ रही हैं. वैसे तो करीना कपूर खान को बॉलीवुड में अलग-अलग किरदारों में देखा गया है. लेकिन इस फिल्म में करीना कपूर पहली बार जासूस के रोल में नजर आएंगी. इस पोस्टर को एक्ट्रेस ने जैसे ही रिलीज किया तो सोशल मीडिया पर फैंस उनके इस इंटेंस लुक की तारीफ करने लगे.
ये भी पढ़ें Honda CB300R होंडा की नई बाइक नियो स्पोर्ट्स कैफे रोडस्टर लॉन्च, देखे इंजन और कीमत के बारे में
जासूस के रोल में नजर आएंगी करीना
करीना कपूर हमेशा से डिटेक्टिव सीरीज की फैन रही है. लेकिन उन्हें इस तरह के रोल निभाने का कभी मौका नहीं मिला. लिहाजा, ‘द बकिंघम मर्डर्स’ फिल्म से करीना का ये इंतजार खत्म हुआ जिसमें वो एक जासूसी महिला के रोल में नजर आएंगी. इस पोस्ट के साथ करीना ने ये भी बताया वो इस फिल्म को लेकर ना केवल बतौर एक्टर, बल्कि प्रोड्यूसर के तौर पर भी काफी एक्साइटेड हैं.
ये भी पढ़ें PM Kisan: जल्द जारी की जाएगी पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त,लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य
करीना ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर
करीना (Kareena Kapoor Khan) कपूर खान ने अपनी आगामी फिल्म ‘द बकिंगम मर्डर्स’ का हाल ही में पहला ऑफिशियल पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया है। इस पोस्टर में करीना (Kareena Kapoor Khan) कपूर खान बेहद दुखी नजर आ रही हैं। उनके पीछे खड़े कुछ लोग उन्हें खींच रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए करीना कपूर खान ने कैप्शन में लिखा, “आपके लिए प्रेजेंट है, ‘द बकिंघम मर्डर्स’ का पोस्टर”।
फिल्म का निर्देशन
करीना कपूर खान की ये फिल्म हाल ही में ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट में प्ले की गई. इस फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है. जबकि प्रोड्यूसर करीना कपूर के अलावा एकता कपूर और शोभा कपूर है. आपको बता दें, करीना कपूर इससे पहले ‘जाने जान’ फिल्म में नजर आई थीं. इस फिल्म के जरिए करीना ने ओटीटी डेब्यू किया था. करीना कपूर खान को इस बिल्कुल अलग अवतार में देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए जुड़िए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से
WhatsApp group | click hare |