New Honda CB300R: देश में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने नई 2023 CB300R नियो स्पोर्ट्स कैफे रोडस्टर लॉन्च की है, जो OBD-2 के अनुरूप है. 2023 होंडा CB300R की स्टाइलिंग रेट्रो-थीम वाली CB1000R लीटर-क्लास रोडस्टर से प्रेरित है. कंपनी ने 2023 होंडा सीबी300आर 2.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लाई गई 2023 होंडा सीबी300आर अब बिगविंग डीलरशिप नेटवर्क पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है. आइये जानते इस बाइक के इंजन और एक्स-शोरूम कीमत के बारे में।
ये भी पढ़ें Hero HF 100 तगड़े डिमांड वाली बाइक धासू इंजन के साथ कीमत कम और माइलेज भी बढ़िया
होंडा का बयान
होंडा की लेटेस्ट प्रीमियम बिगविंग मोटरसाइकिल होंडा CB300R को लेकर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा, “हमें भारत में 2023 CB300R के लॉन्च की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है, अब यह एक नए OBD2A अनुरूप इंजन के साथ मिलेगा.”
होंडा सीबी300आर का लुक
होंडा सीबी300आर बाइक डिजाइन और हार्डवेयर का नियो स्पोर्ट्स कैफे मस्कुलर फ्यूल टैंक और स्ट्रॉन्ग अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट के साथ है. मोटरसाइकिल गोल आकार के एलईडी हेडलैंप, एलईडी विंकर्स और एलईडी टेल लैंप के साथ आती है. इसमें पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है. इसमें अब आपातकालीन स्टॉप सिग्नल और हजार्ड लाइट स्विच भी मिलता है.
ये भी पढ़ें जल्द ही मार्केट में दिखेगा POCO का नया स्मार्टफोन, यहाँ देखे इस स्टाइलिश हैंडसेट में क्या होगा खास
होंडा सीबी300आर का ब्रेकिंग सिस्टम
होंडा सीबी300आर बाइक का वजन 146 किलोग्राम है, जिसके साथ यह अपनी श्रेणी की सबसे हल्की मोटरसाइकिल है. सस्पेंशन के लिए मोटरसाइकिल को 41 मिमी यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर व्हील पर एडजस्टेबल मोनोशॉक अब्जॉर्बर मिलता है. ब्रेकिंग के लिए डुअल चैनल एबीएस के साथ आगे 296 मिमी डिस्क ब्रेक और पीछे 220 मिमी डिस्क ब्रेक है.
होंडा सीबी300आर का दमदार इंजन
होंडा CB300R में 286.01cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर BSVI, OBD2A, PGM-FI इंजन है. यह इंजन 30.7bhp और 27.5Nm जनरेट करने में सक्षम है. पावरट्रेन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. मोटरसाइकिल में असिस्ट स्लिपर क्लच भी मिलता है, जो गियरशिफ्ट को आसान बनाता है.
2023 होंडा सीबी300आर की एक्स-शोरूम कीमत
2023 होंडा सीबी300आर 2.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लाई गई 2023 होंडा सीबी300आर अब बिगविंग डीलरशिप नेटवर्क पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है. मोटरसाइकिल को 2 कलर- पर्ल स्पार्टन रेड और मैट मैसिव ग्रे मेटैलिक में पेश किया गया है.
लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए जुड़िए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से
WhatsApp groupclick hare |