IPL 2024: आईपीएल 2024 में टीम इंडिया के कुछ खास विकेटकीपरों पर रहेगी नजर, देखे कौन-कौन है शामिल

IPL 2024

Indian Premier League 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन अगले साल आयोजित किया जाएगा। कई क्रिकेटर अपनी क्षमता का परीक्षण करेंगे. ऐसे में टीम इंडिया के कुछ क्रिकेटरों खासकर विकेटकीपरों पर खास नजर रहेगी. यही आईपीएल 2024 की प्रतिभाएं तय कर सकती हैं कि अगले साल होने वाले वेस्टइंडीज-यूएसए टी20 विश्व कप में कौन खेलेगा। आइये आगे जानते है कौन है यह खिलाड़ी।

संजू सैमसन (Sanju Samson)

संजू सैमसन ने 2015 टी20 के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा. उन्होंने अब तक सिर्फ 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने कुल 374 रन बनाए. ऐसे में संजू सैमसन (Sanju Samson) के पास भी अच्छे मौके हो सकते हैं. उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया था. संजू सैमसन को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भी चुना गया था. इस सीरीज के बाद संजू को आईपीएल 2024 के लिए चुने जाने की उम्मीद है. 

यह भी पढ़ें: Animal OTT Release: थियेटर्स में जमकर तूफान मचाने वाली फिल्म एनिमल इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज

केएल राहुल(KL Rahul)

केएल राहुल (KL Rahul) अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाले पहले खिलाड़ी होंगे. केएल राहुल एक बेहतरीन विकेटकीपर ही नहीं बल्कि एक अच्छे बल्लेबाज भी हैं. 

जितेश शर्मा (Jitesh Sharma)

पंजाब के युवा विकेटकीपर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिला. वह आगामी आईपीएल खेलने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. जितेश शर्मा ने अब तक 5 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 64 रन बनाए हैं. 

यह भी पढ़ें: Redmi 13C 5G दमदार स्मार्टफोन आज मचाएगा धमाल, 5000mAh की बड़ी बैटरी और शानदार डिस्प्ले से करेगा सबकी छुट्टी

ईशान किशन (Ishan Kishan)

ईशान किशन (Ishan Kishan) भी अक्सर टीम इंडिया के लिए खेलते हैं. 25 साल के ईशान किशन ने 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और 796 रन बनाए. इसमें छह अर्धशतक हैं. ईशान किशन ने कुल 72 टी20 मैचों में 3 शतक और 26 अर्धशतक लगाए. उन्होंने कुल 4435 रन बनाए. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *