Healthy Hair : इन विटामिंस से कर लें दोस्ती, जुल्फों की सहेत के लिए है,

विटामिंस हैल्थी हेयर :

न्यूट्रिशनिस्ट निखिल वत्स (Nikhil Vats) के मुताबिक बाहरी खूबसूरती तभी बेहतर होगी जब आप इसे अंदुरूनी तौर पर नरिश किया जाएगा. इसके लिए कई तरह के विटामिंस का सेवन करना होगा बालों की खूबसूरती और उसका लुक बेहतर करने लिए हम कई तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिनमें से कई हेयर डैमेज का कारण बन सकते हैं.

विटामिन ए : 

ये सीबम के उत्पादन में मदद करता है, जो एक तैलीय पदार्थ है जो स्कैल्प को मॉइस्चराइज करता है और रूखेपन और डैंड्रफ को रोक सकता है.

विटामिन बी5 : 

इसे पैंटोथेनिक एसिड (Pantothenic acid) कहा जाता है जो हेयर फॉलिकल्स को मजबूत करता है, हेयरफॉल को कम करता है और बालों की स्ट्रैंड्स में चमक और सॉफ्टनेस लाता है.

विटामिन बी6 : 

इसे पाइरिडोक्सिन (Pyridoxine) भी कहा जाता है जो रेड ब्लड सेल्स के उत्पादन में अहम भूमिका निभाता है, स्कैल्प में ऑक्सीजन की आपूर्ति को बढ़ाता है और बालों के विकास को स्टिमुलेट करता है. ये मेलेनिन के उत्पादन में भी सहायता करता है, जो बालों के रंग के लिए जिम्मेदार पिगमेंट है.

विटामिन बी7 : 

इसे बायोटिन (Biotin) भी कहा जाता है बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है, डैमेज से बचाता है, और बालों की स्ट्रैंड्स की मजबूती और थिकनेस को बेहतर बनाता है.

विटामिन बी12 :

विटामिन बी12 रेड बल्ड सेल्स के निर्माण में मदद करता है, जो हेयर फॉलिकल्स तक आवश्यक पोषक तत्व और ऑक्सीजन पहुंचाते हैं, जिससे स्वस्थ बालों की ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है.

विटामिन सी : 

ये पोषक तत्व कोलेजन उत्पादन में सहायता करता है, जो बालों की मजबूती और बनावट को बनाए रखने के लिए अहम है. यह आयरन के अवशोषण में भी मदद करता है, जो बालों के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मिनरल है.

विटामिन ई : 

ये एक एंटीऑक्सीडेंट है जो स्कैल्प में रक्त संचार को बढ़ाता है, जिससे बालों की ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है. यह ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करके हेयर फॉलिकल्स को डैमेज से भी बचाता है.

ये भी पढ़े : T V KI BAHU : स्टाइलिश दिखने के लिए आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन, अंकिता लोखंडे ब्लू साड़ी में लगीं खूबसूरत,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *