india vs england : घर लौटे रेहान अहमद रांची टेस्ट से

india vs england : घर लौटे रेहान अहमद रांची टेस्ट से। टीम के युवा स्पिनर रेहान अहमद निजी कारणों के चलते स्वदेश लौट गए हैं. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की है. बोर्ड के मुताबिक अब इस सीरीज में अब रेहान की वापसी नहीं होगी. रेहान अहमद की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड की प्लेइंग-XI में दो बड़े बदलाव देखने को मिले. 

भारत और इंग्लैंड की टीमें टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में रांची में एक-दूसरे को टक्कर दे रहीं हैं. बेन स्टोक्स एंड कंपनी के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति के समान है. इस बीच इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. उनके स्थान पर इस सीरीज में डेब्यू करने वाले युवा खिलाड़ी शोएब बशीर को प्लेइंग-XI में शामिल किया गया हैरेहान अहमद ने अपना डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ 2022 के अंत में किया था. लगभग एक साल बाद वापसी के लिहाज से युवा स्पिनर के लिए यह सीरीज काफी अहम थी.

भारत के खिलाफ शुरुआती तीनों टेस्ट मैच में रेहान टीम का हिस्सा थे. उन्होंने इस सीरीज में 3 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने कुल 11 विकेट अपने नाम किए. वहीं बात करें शोएब बशीर की, तो उन्होंने दूसरे टेस्ट में अपना डेब्यू किया था. डेब्यू मुकाबले में बशीर ने कुल 4 विकेट झटके थे. अब एक बार फिर उन्हें गोल्डन चांस मिल गया है. प्लेइंग इलेवन में दूसरा बदलाव तेज गेंदबाजी में देखने को मिला है. स्टार गेंदबाज मार्क वुड टीम का हिस्सा नहीं हैं. उनके स्थान पर ओली रॉबिन्सन की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई है.   

इंग्लैंड की हुई हालत खराब : स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इंग्लिश टीम की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. इंग्लिश टीम सीरीज में 1-2 से पीछे है, ऐसे में यह मुकाबला टीम के लिए काफी अहम है. अब देखना होगा कि इस मुश्किल स्थिति से इंग्लिश टीम उबरने में कामयाब हो पाती है या नहीं.मेहमान टीम शुरुआत में ही अपने तीन बल्लेबाजों को खो दिया. टीम इंडिया के डेब्यूटेंट आकाश दीप के सामने इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर ध्वस्त नजर आया

प्लेइंग इलेवन –

भारत:  शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज यशस्वी जायसवाल,रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर),

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट,

ये भी पढ़े : Board Exam UP 2024 : 10th और 12th exam CCTV कैमरा के निगरानी में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *