Apaar ID Card: अब हर स्टूडेंट का बनेगा अपार आईडी कार्ड, जाने क्या है नयी आई.डी और इसे कैसे बनवाएं

Apaar ID Card

Apaar ID Card: अगर आप भी एक छात्र हैं तो आपको पता होना चाहिए कि अपार आईडी कार्ड क्या है. दरअसल केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस अपडेट के मुताबिक अब हर छात्र का AAPAR ID कार्ड बनाया जाएगा. इसका पूरा नाम ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री होगा जिसे AAPAR के नाम से जाना जाएगा. इसे एजुकेशन इकोसिस्टम रजिस्ट्री या EduLocker भी कहा जा सकता है। इसके साथ ही इसे One Nation One Student ID कार्ड भी कहा जा सकता है. तो आज इस आर्टिकल में हम यह समझने की कोशिश करेंगे कि AAPAR ID कार्ड क्या है, इसे कैसे बनवाया जा सकता है.

ये भी पढ़े Honor का शानदार लुक वाला स्मार्टफोन लांच,फीचर्स और कैमरा देख फिसल जाएगा दिल

क्या है APAAR ID Card?

अपार आईडी कार्ड (Apaar ID Card) कार्ड केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक नई पहल है। AAPAR ID कार्ड का फुल फॉर्म Automated Permanent Academic Account Registry होता है और इसे One Nation One Student ID नाम से भी जाना जाता है। यह छात्रों का एक डेटाबेस होगा जिसके माध्यम से आधार कार्ड की तरह उनका विशिष्ट नंबर तैयार किया जाएगा। और इस कार्ड में छात्रों से संबंधित अकादमी वर्ष के सभी विवरण या छात्रवृत्ति या उपलब्धि पुरस्कार के बारे में जानकारी डिजिटल रूप में रखी जाएगी। राष्ट्र शिक्षा नीति 2023 के तहत यह कार्ड लागू किया जा रहा है। जिसे भारत के सभी छात्रों को जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़े नई लग्जरी कार में घूमती नजर आई जैकलीन फर्नांडिस, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

कैसे बनेगा APAAR ID Card?

अगर APAAR ID Card बनाने की प्रक्रिया की बात करें तो इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, यह प्रक्रिया कॉलेजों और स्कूलों के माध्यम से की जाएगी। इसके तहत सबसे पहले आधार वेरिफिकेशन के जरिए छात्रों का डेटा वेरिफाई किया जाएगा, उसके बाद उनकी एकेडमी, स्कॉलरशिप की जानकारी या किसी भी तरह के अवॉर्ड या उपलब्धि की जानकारी भी इस कार्ड में दर्ज कर इसे बनवा लिया जाएगा। APAAR ID Card जहां आपके बच्चे पढ़ रहे हैं या आप पढ़ रहे हैं, वहां यह जारी हो जाएगा यानी स्कूल या कॉलेज के जरिए भी इसके जारी होने की संभावना है। इसे बनाने की सारी जिम्मेदारी छात्रों के स्कूलों को दी गई है। इसके तहत माता-पिता/अभिभावकों की सहमति से बच्चों का AAPAR कार्ड बनाया जाएगा. बच्चे के माता-पिता/अभिभावक जब चाहें बच्चे का डेटा हटा सकते हैं।

APAAR ID Card के फायदे

प्रत्येक छात्र के लिए अपार कार्ड एक विशिष्ट पहचान संख्या होगी।जिसका उपयोग प्री-प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक किया जा सकता है। जैसे की स्टूडेंट्स का रिजल्ट, कॉलेज, स्कूल, उपलब्धियां सब कुछ एक ही जगह पर डिजिटल फॉर्म में उपलब्ध होगा। जिसे अपार कार्ड नंबर के माध्यम से कभी भी एक्सेस किया जा सकता है मोटे तौर पर कहें तो यह छात्र की शैक्षणिक यात्रा का पूरा रिकॉर्ड होगा. इस कार्ड के माध्यम से आप अपनी सभी जानकारी बस एक क्लिक में देख सकते हैं. इसके साथ ही साथ आपकी सभी क्वालिफिकेशन की जानकारी आपके आईडेंटिफिकेशन नंबर यानि की यूनिक नंबर से देखी जा सकती है.इसलिए अगर आप भी एक छात्र हैं पढ़ाई करते हैं तो आपके लिए कार्ड कहीं ना कहीं बेहद जरूरी है.

लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए जुड़िए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से

WhatsApp groupclick hare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *