ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रनो से हराया, इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से बाहर

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रनो से हराया, इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से बाहर
World Cup 2023: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रनों से हराकर उसे वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर कर दिया. इंग्लैंड के कैप्टन जोस बटलर ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की पारी 49.3 ओवर में 286 रन पर आलआउट हो गई . इंग्लैंड के क्रिस वोक्स ने 4 विकेट लिए. इसके बाद इंग्लैंड की टीम 48.1 ओवर में 253 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने इस 7 मैचों में अपनी 5वीं जीत दर्ज की. इंग्लैंड को इतने ही मैचों में केवल एक जीत नसीब हुई है और 6 हारे.

बेन स्टोक्स ने खेली शानदार पारी (Ben Stokes played a brilliant innings)

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स(ben stoks) ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए. बेन स्टोक्स ने 90 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के जड़े. डेविड मलान 64 गेंदों पर 4 चौक और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए.ऑस्ट्रेलिया के लिए adam zempa ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. वहीं, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस को 2-2 विकेट मिले. और इंग्लैंड की टीम 253 रनो पर आल आउट हो गई।

ये भी पढ़े Hardik Pandya: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका,पूरे टूर्नामेंट से दूर हुए पंड्या, तेज गेंदबाज के लिए मौका

बेयरस्टो पहली गेंद पर आउट (Bairstow out on the first ball)

पारी की शुरुआती गेंद पर ही इंग्लैंड को पहला झटका लगा, जब जॉनी बेयरस्टो (0) को मिचेल स्टार्क ने जोश इंग्लिस के हाथों कैच करा दिया. जिससे इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई। उसके बाद जो रुट (13) भी जल्दी आउट हो गए।

ऑस्ट्रेलिया की पारी 286 ही बना पाई (Australia could score only 286 innings)

ऑस्ट्रेलिया की पारी इस मैच में 49.3 ओवर में 286 रन पर आलआउट हो गई . और मार्नस लाबुशेन ने भी सबसे ज्यादा 71 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 83 गेंदों पर 7 चौके जड़े. वही कैमरन ग्रीन ने 47 रन जबकि स्टीव स्मिथ ने 44 रन बनाए. स्टॉयनिस ने भी 32 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के लगा कर 35 रन बनाए. इंग्लैंड की शानदार गेंदबाज़ी से ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 286 ही बना पाई। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 54 रन देकर 4 विकेट लिए. वही मार्क वुड और आदिल राशिद को 2-2 विकेट मिले. इस साल इंग्लैंड का कुछ अच्छा परफॉर्म नहीं रहा है। जिसकी वजह से वह सेमीफइनल से बाहर हो गई है।

ये भी पढ़े Life Hacks: कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग हटाने के लिए बस अपनाएं ये टिप्स..

ऑस्ट्रेलिया के 117 रन तक गिरे 4 विकेट (4 wickets fell till Australia reached 117 runs)

ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट गिरने के बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने संभाला दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 75 रन की पार्टनरशिप की. फिर आदिल राशिद ने कमाल दिखाया. आदिल राशिद ने स्मिथ (44) को पारी के 22वें ओवर की चौथी गेंद पर मोईन अली के हाथों कैच आउट कराया. स्मिथ ने 52 गेंदों पर 3 चौके जड़े. फिर आदिल रशीद ने जोश इंग्लिश को भी आउट कर दिया हिस्से ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर आ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *