Traffic Police Use AC Helmet : ट्रैफिक पुलिस के जवानों के लिए आया ये AC Helmet, कड़ी धूप में देगा राहत

देश के ज्यादातर हिस्सों में भयंकर गर्मी पड़ रही है. वहीं इस भीषण गर्मी में घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. वहीं इस गर्मी में ट्रैफिक को संभालने के लिए सड़क पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवानों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इस समस्या के समाधान के लिए एसी हेलमेट (AC Helmet) को प्रयोग में लाया जा रहा है.

पायलट प्रोजेक्ट झारखंड में शुरू हुआ :

ट्रैफिक पुलिस के लिए एसी हेलमेट का इस्तेमाल सबसे पहले उत्तर प्रदेश और गुजरात में शुरू किया गया. इसके बाद अब इन हेलमेट का प्रयोग झारखंड में भी किया जा सकता है. झारखंड की राजधानी रांची में इस तरह के एक हेलमेट को प्रयोग में लाकर देखा जा रहा है.

अगर इस हेलमेट से ट्रैफिक पुलिस के जवानों को फायदा होगा, तो इन हेलमेट्स को सभी जवानों के लिए खरीदा जाएगा.

एसी हेलमेट :

एसी हेलमेट के इस्तेमाल पर ट्रैफिक SP कैलाश करमाली का कहना है कि ‘डिपार्टमेंट ने एक ट्रैफिक पुलिस जवान को ये एसी हेलमेट दिया है. इसके कंफर्ट और एफिशियंसी पर फीडबैक आने के बाद, इस बात पर फैसला लिया जाएगा

ऐसे और हेलमेट ट्रैफिक पुलिस के जवानों के लिए खरीदें जाएंगे या नहीं’. एसपी कैलाश करमाली ने आगे कहा कि ‘अगर इस पर ओपिनियन पॉजिटिव आता है,

डिपार्टमेंट सरकार से जवानों के लिए ऐसे और हेलमेट खरीदने की गुजारिश करेगा’. एसपी ने इस हेलमेट की कीमत के बारे में बताते हुए कहा कि ‘एक AC हेलमेट की कीमत करीब 22 हजार रुपये है’.

हीट वेव से परेशान :

ट्रैफिक पुलिस ने हीट वेव कंडीशन पर कहा कि जवानों की संख्या को बढ़ाते हुए पुलिस बल को सलाह दी गई है कि वो रोटेशन प्रोसेस से काम करे. साथ ही जवानों से कहा गया है कि ट्रैफिक के कम होने पर बारी-बारी से वो छांव (शेड) में जाकर खड़े हो सकते हैं.

इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस के जवानों को पानी की बोतलें, ग्लूकोज जैसी चीजें भी हीट वेव से बचने के लिए दी जा रही हैं.

ये भी पढ़े : कांचीपुरम सिल्क की एक साड़ी में कितना सोना होता है? खुद जान लीजिए इसका वजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *