ये 5 आसान टिप्स दोगुनी कर देंगे बैटरी लाइफ

सबसे पहले ये देखें कि असल में कौन सी ऐप्स ज्यादा बैटरी खर्च कर रही हैं. इसके लिए सेटिंग्स में जाएं, फिर “बैटरी” को चुनें. यहां आपको “Last 24 Hours” और “Last 10 Days” का ऑप्शन मिलेगा. इसको देखकर आप समझ पाएंगे कि कौन सी ऐप ज्यादा बैटरी खा रही है.

साथ ही “Background Activity” पर भी ध्यान दें. इससे पता चलेगा कि कौन सी ऐप्स बंद होने के बाद भी बैटरी खर्च कर रही हैं. बैटरी बचाने का एक आसान तरीका है “लो पावर मोड” चालू करना. ये फीचर बैकग्राउंड रिफ्रेश और ईमेल फेच जैसे कम जरूरी कामों को धीमा कर देता है.

लो पावर मोड चालू करने के लिए आप या तो सेटिंग्स में जाकर “बैटरी” ऑप्शन चुन सकते हैं या फिर सीधे सिरी को लो पावर मोड ऑन करने को कह सकते हैं. अगर आप मैजिक कीबोर्ड इस्तेमाल करते हैं, तो इस बात का ध्यान दें कि जब आप इसका यूज न करने पर इसे बंद रखें.

कई यूजर्स ने बताया है कि मैजिक कीबोर्ड iPad की बैटरी जल्दी खत्म कर देता है. इसलिए, जब आप काम नहीं कर रहे हों तो इसे ऑफ कर दें.

अगर आप अपने आईपैड की बैटरी बचाना चाहते हैं तो आप स्क्रीन के ऑटो-लॉक को 30 सेकंड पर सेट कर सकते हैं. इसके साथ ही आप स्क्रीन की ब्राइटनेस भी कम कर सकते हैं. इससे आपको बैटरी सेब करने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़े : SGPGI Recruitment : इन नौकरियों के लिए करें aaj hi kare अप्लाई, भरे जाएंगे 1600 से ज्यादा पद jane, योग्यता

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *