TCS Block : अनिल सिंघवी ने बताया-स्‍टॉक खरीदें या बेचें, ब्‍लॉक डील की खबर के बाद TCS का शेयर धड़ाम

टी सी एस शेयर :

मंगलवार सुबह बाजार खुलने के बाद शेयर करीब 3 प्रत‍िशत तक नीचे ग‍िर गया. ब्लूमबर्ग की र‍िपोर्ट में सोमवार को दावा क‍िया गया था क‍ि टाटासंस ने ब्लॉक डील के जर‍िये टीसीए (TCS) के 2.34 करोड़ शेयर बेचने का फैसला किया है. खबर में दावा क‍िया गया क‍ि शेयर की ब‍िक्री का फैसला 4,043 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर क‍िया गया है.

लेवल तक ग‍िरा शेयर 4012 रुपये के :

15 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ टीसीएस देश की दूसरी सबसे वैल्‍यूएबल ल‍िस्‍टेड कंपनी है. 31 दिसंबर, 2023 तक प्रमोटर्स की कंपनी में 72.41 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. इसमें से टाटा संस की हिस्सेदारी 72.38 प्रतिशत थी. बाकी टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन के पास है. टीसीएस सेंसेक्‍स की टॉप लूजर कंपनी में बनी हुई है.19 मार्च को कारोबारी सत्र की शुरुआत में टीसीएस का शेयर 90 रुपये (करीब 2 प्रत‍िशत) की ग‍िरावट के साथ 4055.65 रुपये पर खुला. इस दौरान यह 4012 रुपये के लो लेवल तक ग‍िरा. प‍िछले कारोबारी सत्र 4144 रुपये के मुकाबले यह 3 प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा की ग‍िरावट है.

अन‍िल स‍िंघवी :

टीसीएस के शेयर पर आए बड़े अपडेट और स्‍टॉक में ब‍िकवाली के बाद सहयोगी चैनल जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा क‍ि टाटा संस ग्रुप की कंपनी टीसीएस (TCS) 9000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा के शेयर बेच रही है. शेयर की ब‍िक्री के दो कारण बताए जा रहे हैं पहला यह क‍ि टाटा संस को अपना लोन कम करना है.

30 प्रत‍िशत का र‍िटर्न द‍िया :

ऑफर पर शेयर की ब‍िक्री करने का कुल बकाया इक्‍व‍िटी का 0.64% है. ब्लॉक डील के जर‍िये ऑफर प्राइस 4,001 रुपये प्रत‍ि शेयर का रखा गया है. यह टीसीएस के लिए सोमवार को बंद हुए रेट के मुकाबले 3.45% डिस्काउंट पर है.

इस पर अन‍िल स‍िंघवी ने कहा क‍ि टीसीएस की ब्लॉक डील से यह मतलब नहीं है क‍ि आप भी शेयर बेचकर निकल जाए. टीसीएस (TCS) स्‍टार परफॉर्मर है और आईटी स्‍टॉक पर फोकस बढ़ रहा है. टीसीएस के शेयर ने एक साल में 30 प्रत‍िशत का र‍िटर्न द‍िया है. उनकी सलाह है क‍ि टीसीएस (TCS) का स्‍टॉक आपके पोर्टफोलियो में होना चाहिए. ब्‍

लॉक डील के तहत यद‍ि शेयर में अच्‍छा करेक्‍शन आता है तो आप भी कुछ शेयर खरीदकर रख सकते हैं. अगर आपके पास टीसीएस के शेयर हैं तो इन्‍हें बेचने के बारे में मत सोच‍िए. भाव नीचे आने पर आप थोड़ी खरीदारी और कर सकते हैं.आपको बता दें ब्लूमबर्ग के अनुसार टाटा संस (Tata Sons) ने ब्लॉक डील के जर‍िये टीसीएस (TCS) में 2.3 करोड़ शेयर बेचने का प्‍लान बनाया है.

ये भी पढ़े : IAS Nitish Kumar : जानिए क्या होती है पावर और पगार,करीबी IAS प्रत्यय अमृत बने बिहार के गृह सचिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *